
लंदन. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के 34 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच (Kemar Roach) इन दिनों इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में शिरकत कर रहे हैं. कैरेबियन स्टार जारी सीजन में सरे की टीम का हिस्सा हैं. दरअसल काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन का 53वां मुकाबला सरे और वरिकशायर (Surrey vs Warwickshire) के बीच खेला गया. इस मुकाबले की दूसरी पारी में रोच ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए अपने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
वरिकशायर के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में सरे के स्टार तेज गेंदबाज ने एक चमत्कारी गेंद से सबको हैरान भी कर दिया. जी हां रोच के इस गेंद को जिसने भी देखा वह देखता ही रह गया. स्टार तेज गेंदबाज के इस चमत्कारी गेंद का एक वीडियो वहां की चर्चित क्रिकेट फैंस समूह ‘बार्मी आर्मी’ ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में रोच की गेंद ऑफ स्टंप से बाहर टप्पा खाने के बाद सीधे बल्लेबाज को छकाती हुई विकेट जा टकराई.
Kemar Roach 😱pic.twitter.com/ci40QVYUW8
— England’s Barmy Army (@TheBarmyArmy) July 28, 2022
यह भी पढ़ें- WATCH VIDEO: बेन स्टोक्स पर बन रही है डॉक्यूमेंट्री, देखें रोमांच से भर देने वाला ट्रेलर
रोच के इस करामाती गेंद का शिकार नाथन मैकएंड्रयू बनें. अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो मैकएंड्रयू की बल्लेबाजी में कोई खास खामी नजर नहीं आती है. लेकिन रोच की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है. रोच के गेंद को रोकने के लिए बल्लेबाज ने एकदम लाइन में आकर अपना बल्ला रखा लेकिन गेंद फिर भी बल्ले को छकाते हुए पैड के बीच से सीधे विकेट में जा टकराई.
बात करें इस मुकाबले में रोच के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने सरे के लिए पहली पारी में एक सफलता प्राप्त की. हालांकि उन्होंने दूसरी पारी में कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटका डाले. इस दौरान उन्होंने कुल 26 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 72 रन खर्च किए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kemar Roach
FIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 23:13 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)