
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए बीसीसीआई ने भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान सोमवार को कर दिया. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और डेथ ओवरों के विशेषज्ञ गेंदबाज हर्षल पटेल की चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी हुई है. आवेश खान और रवि बिश्नोई हालांकि विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने से चूक गये. बिश्नोई की जगह ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को तरजीह दी गई. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हालांकि टी20 टीम में वापसी करने में सफल रहे. विश्व कप के लिए ‘रिजर्व’ खिलाड़ियों में शमी के अलावा श्रेयस अय्यर, बिश्नोई और तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी शामिल हैं.
टीम चयन को लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी राय रखी हैं. कुछ ने टीम की सराहना की है, जबकि कुछ ने अपनी पसंद के खिलाड़ियों को चुनने का सुझाव दिया है, जिन्हें टीम में लिया जाना चाहिए था. भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि वह शमी और अय्यर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा साझा की गई 15 सदस्यीय सूची से गायब देखकर ‘हैरान’ हैं. विश्व कप में भारत के ग्रुप में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और संभवत: श्रीलंका (क्वालीफायर जीतने पर) की टीमें होगी. इस विश्व कप में भारत अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट मैदान में खेलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 12:07 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)