
नई दिल्ली. ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में एस1 और एस1 प्रो के लिए ‘गेरुआ’ संस्करण लॉन्च किया है. इसके अलावा, ओला एस1 वैरिएंट अब 5 नए रंग विकल्पों – मार्शमैलो, मिलेनियल पिंक, एन्थ्रेसाइट ग्रे, मिडनाइट ब्लू और मैट ब्लैक के साथ पेश किया गया है.
ओला इलेक्ट्रिक फिलहाल देश में 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रही है- S1, S1 Pro और S1 Air. S1 प्रो को 2021 में लॉन्च किया गया था और यह 1.40 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. Ola S1 की कीमत 1 लाख रुपये है, जबकि S1 Air एंट्री-लेवल वेरिएंट है जिसकी कीमत 85,000 रुपये है.
यह भी पढ़ें : हो जाएं तैयार, आ रहा है Honda Activa इलेक्ट्रिक, नए-नए स्कूटर्स की बजेगी बैंड
Ola S1 वर्तमान में देश में सबसे अधिक बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. दरअसल, दिसंबर 2022 में कंपनी ने S1 रेंज की 25,000 यूनिट्स बेचीं. 2022 में कंपनी ने 1.5 लाख यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री दर्ज की. कंपनी ने 100 से अधिक नए टच किए हैं और एक साल में इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 3 सॉफ्टवेयर अपडेट लॉन्च किए हैं, जिसमें 1 लाख से अधिक ग्राहकों के लिए मूवओएस 3 का ओवर-द-एयर (ओटीए) रोल-आउट किया गया है.
MoveOS 3 अपडेट के साथ, S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड के हाइपरचार्जर नेटवर्क के मुताबिक है, जो वर्तमान में 27 भारतीय राज्यों में फैला हुआ है. ओला इलेक्ट्रिक के सीएमओ अंशुल खंडेलवाल ने कहा, ”ईवी को ग्राहकों के लिए और किफायती बनाकर चार्ट के शीर्ष पर ओला की वृद्धि हासिल की गई है. हमारे समुदाय से मिले फीडबैक के आधार पर, हम अपने दोनों वैरिएंट में ‘गेरुआ’ संस्करण वापस ला रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Petrol Pump वाले ऐसे आपको लगाते हैं चूना, बड़े-बड़े खा जाते हैं चखमा, अपनाएं ये टिप्स
S1 Air एक छोटे 2.5kWh बैटरी पैक से हब-माउंटेड 4.5kW इलेक्ट्रिक मोटर ड्रॉइंग पावर के साथ आता है. दावा किया जाता है कि यह 4.3 सेकंड में 101 किमी और 0-40 किमी प्रति घंटे की गति और 90 किमी प्रति घंटे की गति प्रदान करता है. S1 वैरिएंट में 3kWh बैटरी पैक और 8.5kW मिड-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है. यह 95 किमी प्रति घंटे की शीर्ष गति के साथ 3.8 सेकंड में 141 किमी और 0-40 किमी प्रति घंटे की रेंज पेश करने का दावा किया गया है. दोनों मॉडलों को 3 राइडिंग मोड्स – इको, नॉर्मल और स्पोर्ट के साथ पेश किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Scooter
FIRST PUBLISHED : January 07, 2023, 21:39 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)