
भागलपुर3 घंटे पहले
भागलपुर के दुर्गाबाड़ी में एक साथ हजारों महिलाओं ने सिंदूर खेला। विजयादशमी के दिन भागलपुर के दुर्गाबाड़ी मंदिर में एक साथ करीब हजार बंगाली महिलाएं और बिहारी महिलाएं पहुंची।
यहां सभी ने पहले मां दुर्गा के प्रतिमा के ऊपर सिंदूर चढ़ाया,फिर उसी सिंदूर से सभी ने एक दूसरे के मांग और गालों पर लगाया। इस दौरान महिलाओं में मां की भक्ति और इस पूजा को लेकर श्रद्धा देखने को मिली। महिलाओं का मानना है कि इस सिंदूर खेला कों खेलने से वे लंबे समय तक सधवा रहती है।
100 सालों से भागलपुर में हो रही सिंदूर खेला
पूजा समिति की सदस्य नूपुर सरखेला ने बताया कि यहां पर पिछले 100 सालो से,ये पूजा होते आ रही है। साथ ही हमलोग ये सिंदूर खेला भी 100 सालों से खेलते आ रहे है। वो बताती है कि हम सब सधवा नारी पहले मां दुर्गा को सिंदूर चढ़ाती है। फिर उसी सिंदूर से एक दूसरे को लगाती है। ताकि हम सभी लंबे अरसे तक सधवा रह सके। उन्होंने बताया कि यहां केबल 5 दिनों की नवरात्रि पूजा होती है। 5वी के दिन मां वेधी पर चढ़ती है। उसके बाद विजय दशमी यानी की आज उन्हे उतारा जाता है।
वहीं, सिंदूर खेला में शामिल दूसरी महिलाओं ने बताया कि हम सब पूरे साल इस खेला का इंतजार करते है। ताकि हम अपने सुहाग को सुरक्षित रखने का मौका मिल सके। उन्होंने बताया कि सभी महिलाएं एक साथ हजार की संख्या में यहां पहुंच कर। मां दुर्गा कि आराधना करते है।
हम सभी में यहां अपने परिवार और विश्वकल्याण की मनोकामना मांगी है। वहीं एक महिला इस खेला में पहली बार शामिल हो रही थी। उन्होंने बताया कि मैं पहली बार इस खेला में शामिल हुई हूं। मुझे इतना अच्छा लग रहा है कि मैं बार बार इस पूजा में शामिल होते रहूं।
आपको बता दे कि आज ही के दिन यहां मां दुर्गा की प्रतिमा की विसर्जन होगी। जिसको लेकर विजय दशमी के सुबह से ही महिलाओ की भिड़ देखी गई। मां दुर्गा के ऊपर सिंदूर चढ़ाने के लिए भी महिलाओ की लंबी कतार लगी थी।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)