भागलपुर5 घंटे पहले
भागलपुर जिले के जगदीशपुर में एक कार में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोगों को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। जब तक लोग आग को बुझा पाते तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी ।

जगदीशपुर थाना परिसर में जलकर राख हुई कार।
शॉर्ट-सर्किट से लगी आग
बताया जा रहा है की कार मालिक बांका निवासी अभिषेक कुमार अपने साले के शादी समारोह में जा रहे थे, लेकिन जगदीशपुर में शार्ट-शर्किट की वजह से आग लग गई। कार में अभिषेक के अलावा, उनकी पत्नी, बच्चा और ड्राईवर मौजूद थे। वहीं कार सवार लोग समान लेकर किसी तरह आनन-फानन में अपनी जान बचाकर उतरे। उसके बाद जगदीशपुर थाना परिसर में पानी की उपलब्धता को देखते हुए स्थानीय लोगों कार को धक्का देकर थाना परिसर में घुसा दिया।स्थानीय लोग व पुलिस प्रशासन की मदद से आग पर काबू पाया गया । थाना परिसर में कार में लगी आग को बुझाया गया। इस घटना में किसी व्यक्ति को हानि नहीं पहुंची है, सभी सवार सुरक्षित हैं।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)