e0a4ade0a4bee0a497e0a4b2e0a4aae0a581e0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a4a1e0a587e0a482e0a497e0a582 e0a495e0a4be e0a4a1e0a482e0a495e0a486
  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bhagalpur
  • From Today, The Municipal Team Will Reach All The Wards Of The City To Kill The Larvae, 13 New Patients Were Found In A Day

भागलपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो।

शहर में तेजी से डेंगू ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। हालात यह हो गए कि गुरुवार को एक ही दिन में 13 नए मरीज मिले हैं। डेंगू की आशंका को लेकर 39 लोगों ने जांच कराई, इसमें 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 10 लोग भागलपुर व 3 लोग बांका के रहने वाले हैं। 11 अक्टूबर से अब तक कुल 22 डेंगू के मरीज मिले हैं। यह सरकारी आंकड़ा है, कई लोग निजी अस्पतालों में भी अपना इलाज करवा रहे हैं।

इसका डाटा स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है। विभाग ने मायागंज, सदर अस्पताल व सभी पीएचसी में पांच-पांच बेड का डेंगू वार्ड बनाया है। इन जगहाें पर डेंगू की जांच की भी व्यवस्था है। डेंगू के बढ़ते प्रकाेप काे देखते हुए नगर निगम ने शहर के सभी 51 वार्डाें में फाॅगिंग के लिए राेस्टर बनाया है। 51 नई मशीनें खरीदकर लार्वा मारने की गुरुवार काे शुरूआत की। पहले दिन 20 वार्डाें में यह काम हुआ।

शुक्रवार से हर वार्ड में लार्वा मारने का काम हाेगा। बड़ी फाॅगिंग मशीन काे ठीक करने के लिए पटना की एजेंसी काे भेजी गई है। तीन दिन में मशीन ठीक हाे जाएगी। खराब पड़ी छाेटी मशीनाें काे भी ठीक कराया जा रहा है।

सच्चिदानंद नगर में दाे काे हुआ डेंगू

सदर अस्पताल में हुई जांच में दाे डेंगू मरीज मिले। इनमें सच्चिदानंद नगर के युवक (40) व युवती (22) शामिल हैं। अभी मायागंज अस्पताल के डेंगू वार्ड में 14 मरीजाें का इलाज चल रहा है। इनमें से 9 भागलपुर, 5 बांका व झारखंड के मरीज हैं। अधीक्षक डाॅ. असीम कुमार दास ने बताया कि मरीजाें के इलाज की पर्याप्त व्यवस्था है।

READ More...  शरद भाई के कारण ही लालू बने थे मुख्यमंत्री:शिवानंद तिवारी ने सुनाया 52 साल पुराना किस्सा; बिहार की राजनीति की धुरी थे शरद

सिविल सर्जन डाॅ. उमेश शर्मा ने बताया कि जिले के सभी प्रखंड व शहरी पीएचसी में डेंगू जांच की व्यवस्था है। नगर आयुक्त याेगेश सागर ने कहा है कि चाैक-चाैराहे पर लगाए गए पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिये लाेगाें काे जागरूक किया जाएगा।

इन इलाकाें में मिल चुके हैं मरीज :

खरमनचक, तिलकामांझी हटिया राेड, आदमपुर, डीआईजी आवास राेड, इशाकचक, बूढ़ानाथ, हसनाबाद, विक्रमशिला काॅलाेनी, सच्चिदानंद नगर, माेजाहिदपुर, हबीबपुर, मायागंज व जीराेमाइल।

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)