
- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bhagalpur
- Mother Murdered In Front Of Daughter In Bhagalpur, Three Year Old Daughter Said Father, Grandmother And Aunt Gave Poison To Mother
भागलपुर6 घंटे पहले
भागलपुर में एक महिला की जहर पिलाकर हत्या कर दी गई। घटना शुक्रवार रात की है। पूरी घटना मृतका की 3 साल की बेटी के सामने हुई। बच्ची ने कहा- ‘पापा, दादी और मौसी ने मां को जहर पिला दिया।’ वहीं मृतका के मायके वाले ससुराल वालों पर दहेज में बाइक नहीं देने पर हत्या का आरोप लगाया है। पूरा मामला एकचारी थाना क्षेत्र के खवासपुर गांव का है।
ग्रामीण बोले- साली से था अवैध संबंध
मृतका की तीन साल की बेटी समीक्षा ने परिजनों को बताया कि उसके सामने ही पिता धर्मेंद्र और दादी साबित देवी और बच्ची की फुफेरी मौसी ने जहर पिला दिया। ग्रामीणों के अनुसार मृतका की फुफेरी बहन रिंकू देवी और धर्मेंद्र का अवैध सबंध था। जो भारती को नगावर गुजर रहा था। इसलिए भारती को जहर देकर मार दिया गया।
मां बोली- बाइक नहीं दी तो पिलाया जहर
दहेज में बाइक नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने एक महिला की जहर पिलाकर हत्या कर दी। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि नवगछिया के मुरली गांव के निवासी दिलीप प्रसाद सिंह की पुत्री भारती कुमारी की शादी वर्ष 2017 में एकचारी थाना क्षेत्र के खवासपुर गांव के राजू मंडल के पुत्र धर्मेंद्र कुमार से हिन्दू रीति रिवाजों के साथ हुई थी।
मृतका की मां बुधा देवी का आरोप है कि शादी के दो साल के बाद से पति और ससुराल वालों ने दहेज के रूप में बाइक की मांग की थी। इसके न देने पर लगातार मारपीट और विवाद होता था। वहीं, शुक्रवार की रात में विवाद होने के बाद महिला भारती देवी को ससुराल वालों ने जहर पिलाकर मार दिया है ।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एकचारी थाना पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर एकचारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मृतका की मां आवेदन देकर आरोप लगाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएगा।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)