e0a4ade0a4bee0a497e0a580e0a4b0e0a4a5 e0a4aae0a588e0a4b2e0a587e0a4b8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b2e0a497e0a580 e0a486e0a497 e0a4aae0a4b0
e0a4ade0a4bee0a497e0a580e0a4b0e0a4a5 e0a4aae0a588e0a4b2e0a587e0a4b8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b2e0a497e0a580 e0a486e0a497 e0a4aae0a4b0 1

नई दिल्‍ली. दिल्ली के चांदनी चौक स्थित भागीरथ पैलेस (Bhagirath Palace) में 24 नवम्बर को लगी भयंकर आग के कारणों और हालातों पर दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने एक उच्च स्तरीय कमेटी के गठन की घोषणा की थी. जिसे अमली जामा पहनाते हुए दिल्ली सरकार के गृह विभाग ने शाहजहानाबाद रि-डेवलपमेंट कारपोरेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर गरिमा गुप्ता की अध्यक्षता में एक 11 सदस्यीय उच्च समिति का गठन किया है. इस समिति को अपनी रिपोर्ट 30 दिन के अंदर सौंपने को कहा गया है. इस 11 सदस्यीय समिति में 10 वरिष्ठ सरकारी अधिकारी हैं और व्यापारियों के प्रतिनिधि के तौर पर कन्‍फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है.

समिति के अन्य सदस्यों में दिल्ली पुलिस की सेंट्रल रेंज के जॉइंट पुलिस कमिश्नर, सेंट्रल जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, नगर निगम के शहरी सदर पहाड़गंज जोन के डिप्टी कमिश्नर, पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर इन चीफ, फायर सर्विस के डायरेक्टर, एनडीआरएफ के डीआईजी, यमुना पावर लिमिटेड के प्रतिनिधि, दिल्ली अर्बन शेल्टर इम्प्रूवमेंट बोर्ड के सदस्य तथा इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है.

9 दिसंबर को जारी एक सरकारी आदेश में कमेटी को जहां 24 नवम्बर को लगी आग के कारणों का पता लगाने के बारे में कहा गया है वहीं स्पेशल डेवलपमेंट एरिया, कटरे, चांदनी चौक की गलियों सहित अन्य जगहों पर इस तरह के हादसे दोबारा न हो पर सिफारिश देने के लिए भी कहा गया है. इस संबंध में कमेटी व्यापारी संगठनों एवं रिहायशी संगठनों से सुझाव भी ले सकती है. इस हादसे में किसी भी अधिकारी या निजी व्यक्ति को जिम्मेदार पाए जाने पर कमेटी ऐसे लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले या अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश भी कर सकती है.

READ More...  सीमा पार आतंकवाद पर PM मोदी के नजरिए से भारत की पाकिस्तान नीति को मिला आकार: जयशंकर

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें
दिल्ली-एनसीआर

राज्य चुनें
दिल्ली-एनसीआर

प्रवीन खंडेलवाल ने कमेटी के गठन का स्वागत करते हुए कहा की किसी भी स्थान पर किन्हीं भी कारणों से आग लगना बेहद दुखद है जिसका सबसे पहले सीधा नुकसान व्यापारियों को होता है. इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए उपराज्यपाल सक्सेना द्वारा कमेटी का गठन ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में एक बेहद ठोस एवं सार्थक कदम है और उम्मीद है कि कमेटी की सिफारिशें इस दिशा में एक बड़ा सार्थक कदम साबित होंगी. उन्होंने कहा क‍ि कमेटी की मीटिंग एवं अन्य कार्यवाही में जहां व्यापारियों का पक्ष पूरी तरह से रखा जाएगा वहीं दूसरी ओर दिल्ली एक बेहतर शहर कैसे बने, उस पर भी व्यापारियों की ओर से सार्थक सुझाव दिए जाएंगे.

कैट के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विपिन आहूजा एवं प्रदेश महामंत्री आशीष ग्रोवर ने बताया की इस मुद्दे पर आपस में गंभीर बातचीत करने तथा व्यापारियों की परेशानियों को समझने के लिए कैट ने आगामी शुक्रवार 16 दिसंबर को दिल्ली के वरिष्ठ व्यापारी नेता सुभाष गोयल की अध्यक्षता में पुरानी दिल्ली एवं स्पेशल एरिया के व्यापारी संगठनों की एक महत्वपूर्ण मीटिंग बुलाई है जिसमें भागीरथ पैलेस, लाजपत राय मार्केट, एस्पलेनैड रोड, चांदनी चौक, फतेहपुरी, खारी बावली, नया बाजार, नई सड़क, जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार, लाल कुआं, अजमेरी गेट, श्रद्धानन्द बाज़ार एवं दरियागंज के व्यापारी संगठनों को बुलाया गया है.

कैट के अन्य प्रदेश महामंत्री देवराज बवेजा ने बताया कि सदर बाजार, कश्मीरी गेट, करोल बाग, मोतिया खान,पहाड़गंज, फिल्मिस्तान मॉडल बस्ती सहित अन्य इलाकों के व्यापारी संगठनों को भी मीटिंग में आमंत्रित किया गया है.

READ More...  बादल फटने से रोकी गई अमरनाथ यात्रा फिर शुरू, बेस कैंप से तीर्थयात्रियों का नया जत्था रवाना

Tags: Confederation of All India Traders, Delhi news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)