
नई दिल्ली. भाजपा ने प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन कुमार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया. पार्टी सूत्र ने यह जानकारी दी. इससे पहले दिन में, भाजपा ने पार्टी महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी एक बयान में कहा, “भाजपा किसी भी धर्म के किसी भी धार्मिक व्यक्तित्व के अपमान की कड़ी निंदा करती है. भारतीय जनता पार्टी किसी भी विचारधारा के खिलाफ है जो किसी भी वर्ग या धर्म का अपमान करती है. भाजपा ऐसे लोगों या दर्शन को बढ़ावा नहीं देती है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 05, 2022, 17:04 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)