
हाइलाइट्स
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे 4 दिसंबर को होगा.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 1-0 से शिकस्त झेलनी पड़ी.
नई दिल्ली. भारतीय टीम को वनडे और टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश (India vs Bangladesh) को टक्कर देने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच पहले तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी, उसके बाद टीम इंडिया मेजबानों के खिलाफ दो टेस्ट खेलेगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने इस दौरे को प्लेयर्स के लिए काफी महत्वपूर्ण बताया है. इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश के घरेलू प्रदर्शन के बारे में भी बात की.
हाल ही में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन उस दौरे में कई सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक मिला था. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और मोहम्मद शमी जैसे प्लेयर्स शामिल थे. वहीं, इस सीरीज में इन फॉर्म बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव नहीं नजर आएंगे. दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया आगामी वर्ल्ड कप को टारगेट करते हुए प्लेयर्स के लिए यह दौरा काफी अहम बताया है.
वर्ल्ड कप का सफर यहीं से शुरू होता है- दिनेश कार्तिक
विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा, ‘2023 वर्ल्ड कप का सफर यहीं से शुरू हो चुका है. मुझे पता है कि वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होगा. लेकिन उससे पहले हमें कुछ मैच खेलने हैं और सभी मुकाबले कई प्लेयर्स के लिए बेहद ही जरूरी हैं. वर्ल्ड कप को टारगेट करते हुए इन मुकाबलों की अहमियत काफी बढ़ जाती है. इसकी वजह ये है कि यह वनडे सीरीज भारतीय उपमहाद्वीप में हो रही है और यही वजह है कि यह काफी अहम हो जाती है. बांग्लादेश की टीम अपने घर में काफी अच्छा खेलती है.’
ऋषभ पंत को आलोचनाओं के बीच पूर्व क्रिकेटर ने दिया आखिरी मौका, बैटिंग पोजीशन को लेकर दी सलाह
न्यूजीलैंड सीरीज से मिली सीख
टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड का दौरा किया. भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में तो 1-0 से जीत दर्ज कर ली. लेकिन वनडे सीरीज में मेजबान टीम ने भारत को 1-0 से मात दी थी. दिनेश कार्तिक ने इस सीरीज को लेकर कहा, ‘इस हार से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं. न्यूजीलैंड को होम कंडीशन का काफी फायदा मिला था.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dinesh karthik, India vs Bangladesh, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : December 03, 2022, 15:38 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)