नई दिल्ली. भारत के अविनाश साबले ने 5000 मीटर में बहादुर प्रसाद का 30 साल पुराना नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया. महाराष्ट्र के 27 साल के अविनाश ने अमेरिका के सैन जुआन कैपिस्ट्रानो में साउंड रनिंग ट्रैक मीट में 13:25.65 के समय के साथ नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया. साबले इस रेस में 12वें स्थान पर रहे. टोक्यो ओलंपिक में 1500 मीटर का गोल्ड जीतने वाले नॉर्वे के जैकब इंगेब्रिग्त्सेन विजेता रहे. उन्होंने 13:02.03 सेकेंड में रेस पूरी की.
बहादुर प्रसाद ने 1992 में बर्मिंघम में 13:29.70 सेकेंड के समय के साथ नेशनल रिकॉर्ड बनाया था, जो 30 साल तक बरकरार रहा. अविनाश फिलहाल, इंटरनेशनल इवेंट की तैयारियों के लिहाज से अमेरिका में हैं. साबले भारतीय सेना के जवान हैं और महाराष्ट्र के बीड से आते हैं.
टोक्यो ओलंपिक में भी बनाया था नेशनल रिकॉर्ड
अविनाश के नाम तीन हजार मीटर स्टीपलचेज का नेशनल रिकॉर्ड भी है. वो कई बार अपने ही 3000 मीटर स्टीपलचेज के नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ चुके हैं. उन्होंने मार्च में तिरुवनंतपुरम में भारतीय ग्रां प्री-2 के दौरान 8:16.21 सेकेंड के समय के साथ सातवीं बार ऐसा किया था. उन्होंने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक के दौरान 8:18.12 सेकेंड के समय के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया था. वह अमेरिका के यूजीन में 15 से 24 जुलाई तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: AFI, Athletics, Indian Athletes, Sports news
FIRST PUBLISHED : May 07, 2022, 12:16 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)