e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4e0a580e0a4af e0a49fe0a580e0a4ae e0a495e0a580 e0a49ce0a580e0a4a4 e0a4aae0a4b0 e0a497e0a4a6e0a497e0a4a6 e0a4b9
e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4e0a580e0a4af e0a49fe0a580e0a4ae e0a495e0a580 e0a49ce0a580e0a4a4 e0a4aae0a4b0 e0a497e0a4a6e0a497e0a4a6 e0a4b9 1

हाइलाइट्स

भारतीय टीम की जीत पर गदगद हुईं कोच
कहा- विश्व कप की जीत दिखाती है कि भारत में प्रतिभा की कमी नहीं

नई दिल्ली. भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम द्वारा अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बाद मुख्य कोच नूशिन अल खादीर (Nooshin Al Khadeer) ने रविवार को यहां कहा कि देश लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहा था. उन्होंने कहा कि यह जीत इस बात को दर्शाती है कि भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 टी20 विश्व कप फाइनल में रविवार को इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर पहली बार आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की. नूशिन ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह एक शानदार अहसास है. यह वह अहसास है जिसका हम बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. यह पहली बार है जब हमने (विश्व) कप जीता है और यह अंडर -19 बच्चों के साथ आया है. यह दिखाता है कि हमारे पास प्रतिभा के मामले में किस तरह की गहराई है और हमारा भविष्य कैसा होगा.’’

भारत को इस विश्व कप में अपने अभियान के दौरान सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा. टीम को ‘सुपर सिक्स’ चरण में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट से हराया था. नूशिन ने कहा, ‘‘इस टीम में सबसे खास बात है विश्वास का नहीं डगमगाना. मुझे पता था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने खराब प्रदर्शन किया था. इसके बाद हालांकि टीम जिस तरह से एकजुट होकर खेली वह शानदार था. हमने चीजों को इसे बहुत सरल रखने की कोशिश की. हमें इसका अहसास था कि हम अपने तरीके से इसे हासिल कर लेंगे.’’

READ More...  रेसलर vs WFI दंगल: अनुराग ठाकुर से बातचीत का नहीं निकला कोई ठोस नतीजा, खेल मंत्री के साथ पहलवानों की बैठक आज भी चलेगी

यह भी पढ़ें- कौन है बेस्ट? विराट या बाबर, नहीं पता तो पूर्व कप्तान का सुन लें बयान

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रगान से लेकर चैम्पियन बनने तक हमारे रोंगटे खड़े थे. मैं व्यक्तिगत रूप से महसूस करती हूं और समझती हूं कि यह हमारे लिए कितना खास है.’’ भारत की कप्तान शेफाली वर्मा ने टीम के समर्थन के लिए सहयोगी स्टाफ की सराहना की. उन्होंने पुरस्कार समारोह के दौरान कहा, ‘‘लड़कियों (खिलाड़ियों) ने जिस तरह से प्रदर्शन किया और जिस तरह से एक-दूसरे का समर्थन किया उससे मैं खुश हूं. यह अविश्वसनीय भावना है. टीम के सहयोगी सदस्यों को धन्यवाद. जिस तरह से वे हर रोज हमें समर्थन दे रहे हैं और हमें बता रहे हैं कि हम यहां कप के लिए हैं. उनकी वजह से हम यहां हैं.’’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों से मुझे काफी अच्छा साथ मिला. मैं इस शानदार टीम की जिम्मेदारी सौंपने के लिए बीसीसीआई को शुक्रिया करना चाहती हूं. इस खिताब को जीत कर काफी खुश हूं.’’ शेफाली के बल्ले से इस टूर्नामेंट में ज्यादा रन नहीं निकले लेकिन उनकी सलामी बल्लेबाज जोड़ी श्वेता सहरावत 99 की औसत से 297 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनकर उभरीं. शेफाली ने कहा, ‘‘वह (श्वेता सहरावत) शानदार रही हैं और उन्होंने टीम की सभी योजनाओं का पालन किया है. सिर्फ वह नहीं, अर्चना, सौम्या और सभी ने अविश्वसनीय खेल दिखाया.’’

टीम की अन्य सीनियर खिलाड़ी ऋचा घोष ने कहा कि इस जीत से सीनियर टीम को अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में खिताब जीतने का हौसला मिलेगा. ऋचा ने कहा, ‘‘यह एक शानदार अहसास है. मैं कई वर्षों से इस पल का इंतजार कर रही थी. सभी खिलाड़ियों में अच्छी सकारात्मक ऊर्जा है, मैंने वास्तव में उनके साथ का लुत्फ उठाया. अगर हम सीनियर टीम के साथ भी विश्व कप जीतते है तो यह शानदार होगा.’’ मैच में चार ओवर में छह रन देकर दो विकेट लेने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुनी गयी तेज गेंदबाज टिटास साधू ने कहा, ‘‘यह वास्तव में शानदार एहसास है. इस दिन का काफी समय से इंतजार कर रहे थे. हमारे दिमाग में एक योजना थी, और शुक्र है कि हमने जो योजना बनाई थी, उस पर अमल किया. स्पिनरों ने वास्तव में अच्छी तरह से समर्थन किया.’’

READ More...  PAK vs NED 1st ODI: नीदरलैंड के सामने 314 रन बनाकर भी मुश्किल से जीता पाकिस्तान, फखर जमां का शतक

Tags: India Women, Team india, Under 19 World Cup

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)