e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4e0a580e0a4af e0a4aee0a4b9e0a4bfe0a4b2e0a4be e0a4abe0a581e0a49fe0a4ace0a589e0a4b2 e0a495e0a58b e0a48fe0a495
e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4e0a580e0a4af e0a4aee0a4b9e0a4bfe0a4b2e0a4be e0a4abe0a581e0a49fe0a4ace0a589e0a4b2 e0a495e0a58b e0a48fe0a495 1

स्टॉकहोम. भारतीय महिला फुटबॉल टीम कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद दूसरे हॉफ के इंजुरी टाइम में गोल खाने के कारण तीन देशों के अंडर-23 टूर्नामेंट में स्वीडन से 0-1 से हार गई. बुधवार की रात को खेले गये मैच स्वीडन की तरफ से एकमात्र गोल मिडफील्डर लिन विकियस ने 96वें मिनट (इंजुरी टाइम के छठे मिनट) में किया. भारत ने शुरू से दबदबा बनाये रखा और गोल करने के कई अवसर बनाये लेकिन अंतिम क्षणों की चूक आखिर में उसे महंगी पड़ी.

भारत को पहला बड़ा मौका मैच के 12वें मिनट में मिला, जब मिडफील्डर मनीषा कल्याण ने अपनी टीम की साथी मार्टिना थोकचोम से मिले पास पर करारा शॉट जमाया. लेकिन वह सीधे गोलकीपर के पास चला गया. मनीषा को 35वें मिनट में फिर से गोल करने का मौका मिला, लेकिन स्वीडिश रक्षापंक्ति ने उनका प्रयास विफल कर दिया. स्वीडिश गोलकीपर एम्मा होल्मग्रेन ने इसके बाद 40वें मिनट में भारत का एक और मौका नाकाम किया.

दूसरी तरफ भारतीय गोलकीपर अदिति चौहान सतर्क थी. जब यह लग रहा था कि मैच ड्रॉ हो जाएगा, तब विकियस ने स्वीडन के लिये महत्वपूर्ण गोल किया. भारत अपने अगले मैच में 25 जून को अमेरिका से भिड़ेगा.

Tags: Football, Indian Football Team, Sports news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)