e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4e0a580e0a4af e0a4aee0a4b9e0a4bfe0a4b2e0a4be e0a4aee0a581e0a495e0a58de0a495e0a587e0a4ace0a4bee0a49c e0a4b2
e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4e0a580e0a4af e0a4aee0a4b9e0a4bfe0a4b2e0a4be e0a4aee0a581e0a495e0a58de0a495e0a587e0a4ace0a4bee0a49c e0a4b2 1

नई दिल्ली. ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) को खिलाड़ी समिति का अध्यक्ष चुना गया है और वोटिंग अधिकार के साथ निदेशक मंडल में शामिल किया गया है. अंतराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (AIBA) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. महिला विश्व चैंपियनशिप 2022 के दौरान हुए चुनाव में लवलीना को सर्वाधिक मत मिले.

लवलीना ने जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘आईबीए की खिलाड़ी समिति का अध्यक्ष चुने जाने पर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं, मैंने सदस्य बनने की उम्मीद की थी लेकिन कभी नहीं सोचा था कि मैं समिति की अध्यक्ष बनूंगी, इससे मुझे भारतीय मुक्केबाजी को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी, विशेषकर दुनिया की अन्य मुक्केबाजों के बीच महिला मुक्केबाजी का प्रचार करने में.’

यह भी पढ़ें:लक्ष्य सेन दुबई में एक्सेलसन के साथ करेंगे ट्रेनिंग, सिंधु को फिटनेस ट्रेनर ले जाने की मिली मंजूरी

त्यागराज स्टेडियम में पेट्स के साथ टहलते दिखे IAS अधिकारी, एथलीट्स-कोच हुए नाराज

बकौल लवलीना, ‘ यह मुक्केबाजी को बढ़ावा देने का मेरे पास बड़ा मौका है और मैंने सबसे पहले अन्य सदस्यों और दुनिया भर के मुक्केबाजों के साथ चर्चा करने की योजना बनाई है कि इस साल मुक्केबाजी में क्या करने की जरूरत है और इसके बाद समिति के निदेशक मंडल के सुझाव और शिकायतों पर गौर किया जाएगा.’

भारतीय मुक्केबाज शिव थापा को भी 2021 आईबीए पुरुष विश्व चैंपियनशिप के दौरान हुए चुनाव में आईबीए की खिलाड़ी समिति का सदस्य चुना गया था. लवलीना और थापा का चयन उन मुक्केबाजों ने किया जिन्होंने पुरुष और महिला विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लिया जिनका आयोजन क्रमश: अक्टूबर 2021 और मई 2022 में किया गया.

Tags: AIBA, Lovlina Borgohain, Shiv Thapa

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  CWG 2022: 'तब तो कॉमनवेल्थ गेम्स से लौटकर फिल्में ही देखोगे?' पीएम मोदी ने वेटलिफ्टर से क्यों पूछा यह सवाल