नई दिल्ली. पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर 4 दिन में दो बार पाकिस्तान के क्वॉर्डकॉप्टर ड्रोन मार गिराए जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों को महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है. इसके मुताबिक पाकिस्तान ने भारत में नशे की तस्करी के लिए बड़े स्तर पर अपनी सीमा पर ड्रोन लॉन्चिंग सेंटर बनाए हैं, जिसके जरिए एक साथ कई ड्रोन को भारत सीमा में दाखिल कराने की कोशिश की जा रही है. दोनों मार गिराए गए ड्रोन से बरामद की गई नशे की खेप का भारत में कौन रिसीवर था, इस पर जांच शुरू की जा रही है.
भारत में ड्रोन से हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी नाकाम हुई है, जिसके साथ ही खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को पाकिस्तान की नापाक चाल को लेकर अहम जानकारी मिली है. सूत्रों के मुताबिक 4 दिन में दो बार ड्रोन को भेजा जाना इस बात की ओर इशारा करता है कि किसी भी तरीके से नशे की बड़ी खेप को पाकिस्तान से भारत में भेजा जा रहा था और इसके रिसीवर भारत में इंतजार कर रहे हैं. इसीलिए 14 अक्टूबर को 8 किलो भार क्षमता उठाने वाले ड्रोन को भेजा गया था और उसके मार गिराए जाने के बाद 16 अक्टूबर को 12 किलो भार क्षमता के ड्रोन को भेजा गया.

पाकिस्तान ने भारत में नशे की तस्करी के लिए बड़े स्तर पर अपनी सीमा पर ड्रोन लॉन्चिंग सेंटर बनाए हैं.
करोड़ों की हेरोइन भारत में भेजने की तैयारी में था पाकिस्तान
सूत्रों के मुताबिक दोनों ड्रोन से 20 करोड़ से भी ज्यादा हेरोइन पाकिस्तान की भारत में भेजने की तैयारी थी. सुरक्षा एक्सपर्ट भी इसे पाकिस्तान की खतरनाक कोशिश बता रहे हैं. कैप्टन अंबर उदान सुरक्षा विशेषज्ञ जो कि भारत में ड्रोन तकनीक विकसित करने वाली एक कंपनी के नुमाइंदे भी हैं, उनका कहना है कि पाकिस्तान पहले से ही ऐसी कोशिश करता रहा है और अब ड्रोन के जरिए वह नई चाल चल रहा है, हालांकि इन कोशिश को नाकाम कर दिया गया.
10 पाकिस्तानी ड्रोन पंजाब में बीएसएफ ने मार गिराए
ड्रोन भेजे जाने को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को आने वाले दिनों में सतर्क रहना पड़ेगा, क्योंकि पाकिस्तान बराबर यह कोशिश करता रहेगा कि किसी न किसी तरीके से भारतीय सीमा में वह खुराफात करें. अगर हम आंकड़ों पर नजर डालें पाकिस्तान के मंसूबे साफ तौर पर उजागर होते हैं और सबसे ज्यादा इस मंसूबे से निशाना बनाया जा रहा है. भारत पाकिस्तान पंजाब सेक्टर को पिछले 10 महीने में यानि 17 दिसंबर 2021 से लेकर 17 अक्टूबर 2022 तक 10 पाकिस्तानी ड्रोन को पंजाब में बीएसएफ ने मार गिराया है.
दो सालों में 323 बार ड्रोन भारत पाकिस्तान सीमा पर मंडराते दिखे
यही नहीं पिछले दो सालों में 323 बार ड्रोन भारत पाकिस्तान सीमा पर मंडराते देखे गए हैं. पंजाब में सबसे ज्यादा 236 बार ड्रोन देखे गए हैं. पाकिस्तान की इन हरकतों को देखते हुए अब फिक्स एंटी ड्रोन डिटेक्टर सिस्टम के साथ साथ पोर्टेबल एंटी ड्रोन डिटेक्टर सिस्टम भारत पाकिस्तान सीमा पर तैनाती के प्लान को मंजूरी दे दी गई है, जिससे एक वक्त पर कई दुश्मन ड्रोन की निगरानी हो सकेगी और उन्हें मार गिराया जा सकेगा.
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)