
पोर्ट ऑफ स्पेन. भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में जिस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा सराहना हो रही है, वह हैं विंडीज टीम के 25 वर्षीय युवा पेसर ओबेड मैकॉय (Obed McCoy). हो भी क्यों नहीं बीते कल उन्होंने अपनी टीम के लिए जिस तरह से गेंदबाजी की उसे देख हर कोई हैरान है. उन्होंने अपनी टीम के लिए चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 17 रन खर्च कर कुल छह सफलता प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम के जिन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया उसमें कैप्टन रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल रहा.
मैकॉय इस घातक गेंदबाजी के बाद भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. नहीं तो उनसे पहले यह खास रिकॉर्ड श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के ना दर्ज था. उन्होंने भारत के खिलाफ साल 2021 में उम्दा गेंदबाजी करते हुए नौ रन खर्च कर चार विकेट चटकाए थे.
यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ टी20 में मैकॉय ने वो कर दिया, जो आज तक कोई गेंदबाज नहीं कर पाया
बात करें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा भारत के खिलाफ क्रिकेट के अन्य दो प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के बारे में तो कीवी स्पिनर एजाज पटेल और श्रीलंकाई पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम शामिल है.
एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10वो के 10 विकेट चटकाए थे. वहीं वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है. मुरलीधरन ने वनडे प्रारूप में भारत के खिलाफ महज 30 रन खर्च करते हुए सात सफलता प्राप्त की थी.
भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज
• टेस्ट – एजाज पटेल (10/119)
• वनडे – मुरलीधरन (7/30)
• टी20I – ओबेड मैकॉय (6/17)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajaz Patel, India vs west indies, Muttiah Muralitharan
FIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 11:16 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)