
डरबन. दक्षिण अफ्रीका की कप्तान सुने लूस (Sune Luus) का मानना है कि महिला टी20 चैलेंज (Women’s T20 Challenge) से भारतीय घरेलू क्रिकेटरों को इतना फायदा हुआ कि वह किसी भी दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम का हिस्सा बनने के काबिल हैं. लूस ने हाल ही में टोरनाडोस के साथ दुबई में फेयरब्रेक इंविटेशनल टूर्नामेंट और सुपरनोवास के साथ महिला टी20 चैलेंज जीता. उन्होंने कहा कि इससे उन्हें काफी कुछ सीखने का मौका मिला.
लूस ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा , ‘आईपीएल का स्तर काफी बेहतर था. फेयरब्रेक में एसोसिएट सदस्यों के खिलाड़ी ज्यादा थे. कुछ लड़कियों ने पहली बार स्पाइक्स पहने थे तो कुछ पहली बार टर्फ विकेट पर खेल रहीं थी. उन्होंने कहा , ‘सबसे हैरानी की बात तो फेयरब्रेक में क्रिकेट का स्तर था. हमें पता ही नहीं था कि ऑस्ट्रिया जैसे देशों में क्रिकेट खेला जाता है. वे लोग इतना अच्छा खेल रहे थे क्योंकि खेल से उन्हें प्यार है.
यह भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम कोच के बगैर श्रीलंका पहुंची, 6 साल बाद मेजबानों को उसके घर में देगी टक्कर
IND vs SA : दक्षिण अफ्रीकी टीम टी20 सीरीज के लिए भारत पहुंचीं, टीम इंडिया की वर्ल्ड रिकॉर्ड पर नजर
लूस ने कहा , ‘भारत से इसकी तुलना नहीं हो सकती. भारत में क्रिकेट की दीवानगी है. भारत के घरेलू क्रिकेट भी किसी भी दिन दक्षिण अफ्रीका टीम का सदस्य होने के काबिल है. उनका स्तर ही अलग है.’ बीसीसीआई 2023 में महिला आईपीएल शुरू करने की सोच रही है और पहले सत्र में पांच या छह टीमें होंगी. लूस ने स्वीकार किया कि फ्रेंचाइजी लीग अधिक खेलने का असर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर पड़ सकता है. बकौल लूस, ‘दोनों में संतुलन बनाना जरूरी है. कैलेंडर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कम नहीं होना चाहिए.’
सुने लुस महिला टी20 चैलेंज में सुपरनोवाज टीम का हिस्सा थीं. सुपरनोवाज ने फाइनल में वेलोसिटी को 4 रन से हराकर तीसरी बार इस टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया. सुपरनोवाज टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर कर रही थीं. फाइनल में सुपरनोवाज ने 7 विकेट पर 165 रन बनाए थे. जवाब में वेलोसिटी 8 विकेट पर 161 रन ही बना सकी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian women cricketer, T20 Challenge, Women cricket
FIRST PUBLISHED : June 02, 2022, 13:21 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)