e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a49ae0a580e0a4a8 e0a495e0a4b0e0a580e0a4ace0a580 e0a4b8e0a4b9e0a4afe0a58be0a497e0a580 e0a4a6e0a58be0a4a8
e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a49ae0a580e0a4a8 e0a495e0a4b0e0a580e0a4ace0a580 e0a4b8e0a4b9e0a4afe0a58be0a497e0a580 e0a4a6e0a58be0a4a8 1

हाइलाइट्स

पुतिन ने कहा- भारत और चीन हमारे “करीबी सहयोगी और साझेदार”
यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता के बारे में बात की
अस्ताना में संवाददाता सम्मेलन के दौरान पुतिन ने यह बात कही

अस्ताना .  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin)  ने शुक्रवार को भारत और चीन को “करीबी सहयोगी और साझेदार” करार देते हुए कहा कि दोनों कद्दावर एशियाई देशों ने हमेशा बातचीत शुरू करने और यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता के बारे में बात की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग एक महीने पहले उज्बेकिस्तान के समरकंद शहर में हुए शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन के दौरान पुतिन से कहा था कि यह युद्ध का दौर नहीं है. इसके बाद पुतिन का यह बयान आया है.

पुतिन ने कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह बात कही, जहां वह पहले रूस-मध्य एशिया सम्मेलन में भाग लेने के लिए आए थे. सम्मेलन के दौरान रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपतियों ने इन देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में संवाद बढ़ाने के प्रयासों पर चर्चा की. रूस की सरकारी स्वामित्व वाली समाचार एजेंसी ‘तास’ की खबर के अनुसार पुतिन ने यूक्रेन से वार्ता में चीन और भारत की संभावित मध्यस्थता के बारे में बात करते हुए कहा कि बीजिंग और नयी दिल्ली ने हमेशा संवाद कायम करने और यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की आवश्यकता के बारे में बात की है. पुतिन ने जोर देकर कहा, ‘हम उनका रुख जानते हैं. ये हमारे करीबी सहयोगी और साझेदार हैं और इनके रुख का सम्मान करते हैं.’

READ More...  अब होकर रहेगी तबाही! रूस ने दागीं ताबड़तोड़ 70 मिसाइलें, यूक्रेन की बत्ती होती जा रही गुल, कड़ाके की ठंड से भी मारने का है प्लान

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : October 15, 2022, 00:10 IST

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)