e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a49ce0a58be0a4a1e0a4bce0a58b e0a4afe0a4bee0a4a4e0a58de0a4b0e0a4be e0a495e0a587 e0a4ace0a4be
e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a49ce0a58be0a4a1e0a4bce0a58b e0a4afe0a4bee0a4a4e0a58de0a4b0e0a4be e0a495e0a587 e0a4ace0a4be 1

हाइलाइट्स

संसद के शीतकालीन सत्र में राहुल गांधी नहीं होंगे शामिल.
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी बहुत व्यस्त हैं.
कांग्रेस ने ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ नामक एक नए विशेष कार्यक्रम की योजना भी बनाई है.

नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है और इसमें लगातार व्यस्त रहने के कारण संसद के शीतकालीन सत्र में राहुल गांधी का शामिल होना व्यावहारिक नहीं होगा. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद 26 जनवरी से देश भर में ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ शुरू करेगी. जिसके तहत ब्लॉक, पंचायत और बूथ स्तर पर जनसंपर्क किया जाएगा. वेणुगोपाल ने संवाददाताओं को बताया कि इसके तहत ब्लॉक, पंचायत और बूथ के स्तर पर लोगों से संपर्क साधा जाएगा. वेणुगोपाल ने बताया कि दो महीने तक चलने वाले इस अभियान में राहुल गांधी का पत्र भी लोगों को सौंपा जाएगा जिसमें यात्रा का संदेश होगा तथा उसके साथ नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’ भी लगा होगा.

वेणुगोपाल ने कहा कि आज कांग्रेस संचालन समिति की बैठक में शामिल नेताओं ने प्रमुख रूप से दो बातों पर चर्चा की. पहला हमारी कांग्रेस पार्टी का पूर्ण अधिवेशन, जिसे हमने फरवरी के दूसरे पखवाड़े में आयोजित करने का फैसला लिया है. कांग्रेस संचालन समिति की बैठक के बाद कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि ये 3 दिवसीय सत्र होगा जो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित किया जाएगा. संचालन समिति ने भारत जोड़ो यात्रा की समीक्षा की और भविष्य के लिए नए कार्यक्रमों पर चर्चा की. पार्टी ने 26 जनवरी से बड़े पैमाने पर ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ चलाने का फैसला किया है. वेणुगोपाल ने कहा कि यह दो महीने लंबा अभियान होगा. ये कहा गया कि बैठक में पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी में ‘ऊपर से नीचे’ तक जवाबदेही तय करने पर जोर दिया.

READ More...  पांचवां राष्ट्रपति चुनाव1969 : इंदिरा का वो दांव,जिसने मूल कांग्रेस को कर दिया चित्त

Bharat Jodo Yatra: राजस्थान में प्रवेश से पहले पायलट ने किया बड़ा दावा, कहा- पार्टी एकजुट है

इस बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ये भी कहा कि बैठक के दौरान इस बारे में लंबी चर्चा हुई कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद आगे क्या होगा? कांग्रेस पार्टी को आगे क्या करना चाहिए? इसके लिए ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ नामक एक विशेष कार्यक्रम की योजना बनाई गई है. रमेश ने बताया कि ‘भारत जोड़ो’ यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंचेगी. 26 जनवरी को राहुल गांधी श्रीनगर में झंडा फहराएंगे और श्रीनगर में इसका समापन होगा. उन्होंने कहा कि ‘इस यात्रा के बाद ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ के तहत तीन स्तरीय कार्यक्रम होगा. ब्लॉक और बूथ के स्तर पर यात्राएं होंगी, जिला स्तर पर अधिवेशन होंगे तथा राज्य के स्तर पर रैलियां होंगी.’ रमेश ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ से संबंधित कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

Tags: Bharat Jodo Yatra, Parliament, Parliament Winter Session, Rahul gandhi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)