
हाइलाइट्स
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बारिश में पैदल मार्च किया.
उनके साथ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और डी के शिवकुमार समेत अन्य नेता भी थे.
राहुल ने पिछले हफ्ते मैसुरू में तेज बारिश में भीगते हुए एक जनसभा को संबोधित किया था.
हिरियुर (कर्नाटक): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बारिश में पैदल मार्च किया और सैकड़ों लोगों ने उनके समर्थन में नारे लगाये. राहुल ने कर्नाटक के तुमकुर जिले के इस कस्बे में दोपहर के भोजन के लिए कुछ देर रुकने के बाद यात्रा शुरू की और कुछ ही समय बाद बारिश शुरू हो गयी लेकिन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और उनके साथी अन्य पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता भीगते हुए चलते रहे. राहुल ने पिछले सप्ताह मैसुरू के बाहरी इलाके में तेज बारिश के बीच भीगते हुए एक जनसभा को संबोधित किया था और अपने भाषण के आखिर में कहा था, ‘हमें कोई नहीं रोक सकता.’
उन्होंने कहा, ‘यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी और नहीं रुकेगी. आप देख रहे हैं कि वर्षा हो रही है लेकिन वर्षा इस यात्रा को नहीं रोक पायी. गर्मी, तूफान या ठंड इस यात्रा को नहीं रोक सकती है.’ गांधी ने कहा, ‘नदी जैसी यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी और इस नदी में आप नफरत और हिंसा का कोई अंश नहीं देखेंगे. (इसमें) केवल प्यार एवं भाईचारा ही होंगे क्योंकि यही भारत का इतिहास है और यही उसके डीएनए में है.’ आज की यात्रा में सफेद टी-शर्ट और नीली पतलून पहने हुए बारिश में भीगते हुए चलते रहे. उनके साथ रणदीप सुरजेवाला और कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी के शिवकुमार समेत अन्य नेता भी थे.
ये बारिश, ये तूफ़ान… बदलता हुआ हर मौसम और हर मुश्किल हमारे हौसलों के आगे फीके हैं।#BharatJodoYatra pic.twitter.com/ZrkPoqdNci
— Congress (@INCIndia) October 10, 2022
जब राहुल गांधी तुमकुर जिले में भीगी सड़कों पर चल रहे थे तभी कांग्रेस नेताओं ने हुरियुर में उनके शिविर स्थल से पानी निकालने के लिए विशेष प्रबंध किये. सुरजेवाला को एक ट्रक पर चढ़कर शिविर स्थल में प्रवेश के लिहाज से पैदल यात्रियों के लिए रास्ता बनाने के उद्देश्य से रेत और कंकड़ उतारते देखे गये. राहुल गांधी ने आज की यात्रा पोचकट्टे से शुरू की थी और 11 किलोमीटर पैदल चलने के बाद हुलियार के केनकेरे में पहला विश्राम लिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharat Jodo Yatra, Congress, DK Shivakumar, Rahul gandhi, Rahul gandhi latest news
FIRST PUBLISHED : October 10, 2022, 23:40 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)