e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a49ce0a58be0a4a1e0a4bce0a58b e0a4afe0a4bee0a4a4e0a58de0a4b0e0a4be e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a587 e0a4ace0a4be
e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a49ce0a58be0a4a1e0a4bce0a58b e0a4afe0a4bee0a4a4e0a58de0a4b0e0a4be e0a4aae0a4b9e0a4b2e0a587 e0a4ace0a4be 1

हाइलाइट्स

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बारिश में पैदल मार्च किया.
उनके साथ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और डी के शिवकुमार समेत अन्य नेता भी थे.
राहुल ने पिछले हफ्ते मैसुरू में तेज बारिश में भीगते हुए एक जनसभा को संबोधित किया था.

हिरियुर (कर्नाटक):  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बारिश में पैदल मार्च किया और सैकड़ों लोगों ने उनके समर्थन में नारे लगाये. राहुल ने कर्नाटक के तुमकुर जिले के इस कस्बे में दोपहर के भोजन के लिए कुछ देर रुकने के बाद यात्रा शुरू की और कुछ ही समय बाद बारिश शुरू हो गयी लेकिन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और उनके साथी अन्य पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता भीगते हुए चलते रहे. राहुल ने पिछले सप्ताह मैसुरू के बाहरी इलाके में तेज बारिश के बीच भीगते हुए एक जनसभा को संबोधित किया था और अपने भाषण के आखिर में कहा था, ‘हमें कोई नहीं रोक सकता.’

उन्होंने कहा, ‘यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी और नहीं रुकेगी. आप देख रहे हैं कि वर्षा हो रही है लेकिन वर्षा इस यात्रा को नहीं रोक पायी. गर्मी, तूफान या ठंड इस यात्रा को नहीं रोक सकती है.’ गांधी ने कहा, ‘नदी जैसी यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी और इस नदी में आप नफरत और हिंसा का कोई अंश नहीं देखेंगे. (इसमें) केवल प्यार एवं भाईचारा ही होंगे क्योंकि यही भारत का इतिहास है और यही उसके डीएनए में है.’ आज की यात्रा में सफेद टी-शर्ट और नीली पतलून पहने हुए बारिश में भीगते हुए चलते रहे. उनके साथ रणदीप सुरजेवाला और कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी के शिवकुमार समेत अन्य नेता भी थे.

जब राहुल गांधी तुमकुर जिले में भीगी सड़कों पर चल रहे थे तभी कांग्रेस नेताओं ने हुरियुर में उनके शिविर स्थल से पानी निकालने के लिए विशेष प्रबंध किये. सुरजेवाला को एक ट्रक पर चढ़कर शिविर स्थल में प्रवेश के लिहाज से पैदल यात्रियों के लिए रास्ता बनाने के उद्देश्य से रेत और कंकड़ उतारते देखे गये. राहुल गांधी ने आज की यात्रा पोचकट्टे से शुरू की थी और 11 किलोमीटर पैदल चलने के बाद हुलियार के केनकेरे में पहला विश्राम लिया था.

Tags: Bharat Jodo Yatra, Congress, DK Shivakumar, Rahul gandhi, Rahul gandhi latest news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  बिहार के मंत्री ने की PFI पर प्रतिबंध लगाने की मांग, कहा- जांच एजेंसियां हर षडयंत्र का करेंगी पर्दाफाश