
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगी. इस बार मुकाबला कॉमनवेल्थ गेम्स में खेला जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार को अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया. भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच 31 जुलाई को भिड़ंत होगी. पाकिस्तानी महिला टीम की कप्तानी बिस्माह मारूफ संभालेंगी.
पीसीबी की राष्ट्रीय महिला टीम के मुख्य चयनकर्ता ने बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए उसी टीम को बरकरार रखा है, जिसने श्रीलंका के खिलाफ अपनी पहली टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप जीत दर्ज की थी. राष्ट्रीय महिला टीम के मुख्य चयनकर्ता असमाविया इकबाल, मुख्य कोच डेविड हेम्प और कप्तान बिस्माह मारूफ के बीच विचार-विमर्श के बाद टीम को अंतिम रूप दिया गया.
इसे भी देखें, बाबर आजम एक और इतिहास रचने के करीब, विराट कोहली रह जाएंगे पीछे
इससे पहले बेलफास्ट में त्रिकोणीय सीरीज भी खेली जाएगी, जिसमें पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड की महिला टीमें भी हिस्सा लेंगी. इन दोनों सीरीज के लिए 18 खिलाड़ियों की घोषणा की गई है, जिसमें 3 रिजर्व क्रिकेटर गुलाम फातिमा, सदफ शमास और उम्मे हानी शामिल हैं.
पाकिस्तानी टीम 16 से 24 जुलाई तक बेलफास्ट में टी20 वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और मेजबान आयरलैंड से भिड़ेगी. फिर कॉमनवेल्थ गेम्स में 29 जुलाई को बारबाडोस, 31 जुलाई को भारत और 3 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा. बिस्माह मारूफ की कप्तानी वाली टीम 12 जुलाई को यूके के लिए रवाना होगी.
टीम इस प्रकार है- बिस्माह मारूफ (कप्तान), अमीन अनवर, आलिया रियाज, अनम अमीन, आयशा नसीम, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा (विकेटकीपर), इरम जावेद, कायनात इम्तियाज, मुनीबा अली सिद्दीकी (विकेटकीपर), निदा डार, ओमैमा सोहेल , सादिया इकबाल और तुबा हसन.
कॉमनवेल्थ गेम्स का पाकिस्तानी महिला टीम का शेड्यूल
29 जुलाई – बनाम बारबाडोस
31 जुलाई – बनाम भारत
3 अगस्त – बनाम ऑस्ट्रेलिया
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Commonwealth Games, Cricket news, IND vs PAK, India Vs Pakistan, Women cricket
FIRST PUBLISHED : May 31, 2022, 17:29 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)