
हाइलाइट्स
दक्षिण अफ्रीका से जल्द भारत को दर्जनों चीते मिलने जा रहे हैं.
चीते को लाने के लिए दोनों देशों के बीच समझौता भी हो चुका है.
हर साल 12 अफ्रीकी चीतों को भारत लाया जाएगा.
केप टाउन: धरती पर सबसे तेज रफ्तार वाले जीव कहे जाने वाले चीते (Cheetah) की देश में लंबे अरसे के बाद वापसी हो रही है. भारत को आने वाले दिनों में दक्षिणी अफ्रीका से दर्जनों अफ्रीकी चीते मिलने जा रहे हैं. दोनों देशों के बीच समझौता भी हो चुका है. पर्यावरण विभाग ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. विभाग ने कहा ‘यह समझौता आठ से दस सालों तक का है. इस समझौते के तहत भारत में हर साल 12 चीते लाए जाएंगे.’ लगभग 70 साल पहले चीता जैसी बड़ी बिल्ली की प्रजाति भारत से गायब हो गई थी. पिछले साल नामीबिया से 8 चीते भारत लाए गए थे.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका के पर्यावरण विभाग ने एक बयान में कहा कि ‘फरवरी 2023 में 12 चीतों को यहां (दक्षिण अफ्रीका) से भारत पहुंचाया जाएगा.’ मालूम हो कि पिछले साल सितंबर में नामीबिया से 5,000 मील (8,000 किमी.) की यात्रा के बाद मध्य भारत के कूनो नेशनल पार्क में आठ रेडियो-कॉलर वाले अफ्रीकी चीतों को छोड़ा गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर यह कार्य किया गया था. इन चीतों को ‘टेरा एविया’ के एक बेहद खास विमान में नामीबिया से पहले ग्वालियर लाया गया. जहां से दो हेलिकॉप्टरों के जरिये इन सभी को कूनो नेशनल पार्क पहुंचाया गया.
8 में से एक मादा चीता बीमार
कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए 8 में से एक मादा चीता बीमार है. उसे पिछले 2 दिनों से किडनी में इन्फेक्शन, डिहाइड्रेशन है. उसके शरीर में पानी की कमी हो गई है. इसकी सूचना लगते ही कूनो वन मंडल के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. मादा चीता के इलाज के लिए भोपाल वन विहार की टीम तुरंत पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि मादा चीता को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India, Namibia, South africa, World news
FIRST PUBLISHED : January 27, 2023, 08:15 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)