
हाइलाइट्स
भारत में निर्मित कफ सिरप पीने से उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की संदिग्ध मौत
मैरियन बायोटेक द्वारा निर्मित सिरप ‘डॉक -1 मैक्स’ को मौत का जिम्मेदार बताया
नई दिल्ली. भारत में निर्मित कफ सिरप पीने से विदेश में बच्चों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. इस बार उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश स्थित फार्मास्युटिकल फर्म मैरियन बायोटेक को प्रोपलीन ग्लाइकोल युक्त दवाओं के उत्पादन को रोकने के लिए कहा गया है. आपको बता दें कि न्यूज़ 18 ने बुधवार को उज्बेकी न्यूज वेबसाइट AKI.com पर उन खबरों को हाईलाइट किया था, जिसमें दावा किया गया था कि मैरियन बायोटेक द्वारा निर्मित सिरप, ‘डॉक -1 मैक्स’, लगभग 18 बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार था. रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चों को सांस की गंभीर बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
स्वास्थ्य मंत्रालय के दखल के बाद केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) और उत्तर प्रदेश औषधि नियंत्रण एवं लाइसेंसिंग प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने 27 दिसंबर को मैरियन बायोटेक के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. संयंत्र से एकत्र किए गए नमूनों को परीक्षण के लिए भेजा गया है. ऐसा ही एक मामला तब सामने आया था जब गाम्बिया में कथित रूप से मेड-इन-इंडिया सिरप के कारण इसी तरह बच्चों की मौत की सूचना मिली थी.
घातक केमिकल मिला
उज़्बेकी मीडिया रिपोर्टों में उज़्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्राथमिक प्रयोगशाला अध्ययनों का हवाला दिया गया है, जिसमें डोक-1 मैक्स सिरप में एथिलीन ग्लाइकॉल, घातक रसायन जिसे गाम्बिया में मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था, की उपस्थिति दिखाई गई थी. वहीं News18 द्वारा भेजे गए एक ईमेल पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि वह उज्बेकिस्तान में स्वास्थ्य अधिकारियों के संपर्क में है और आगे की जांच में सहायता के लिए तैयार है. ज्ञात हो कि इससे पहले अफ्रीका के गाम्बिया में 66 छोटे बच्चों की मौत का आरोप भी भारत में निर्मित एक सिरप पर लगा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Children death, Pharmaceutical company
FIRST PUBLISHED : December 29, 2022, 14:03 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)