
नई दिल्ली: राष्ट्रीय कामधेनुयोग के अध्यक्ष वल्लभभाई कथिरिया ने मंगलवार को बताया कि हम 25 फरवरी 2021 से राष्ट्रीय स्तर पर ‘कामधेनु गौ विज्ञान प्रचार प्रसार परीक्षा’ शुरू कर रहे हैं। गाय विज्ञान से भरपूर है, जिसे तलाशने की जरूरत है। यह देश की 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। वल्लभभाई कथीरिया ने बताया कि कामधेनु गौ विज्ञान प्रचार प्रसार परीक्षा एक ऑनलाइन परीक्षा होगी जिसमें हिंदी, अंग्रेजी और 12 क्षेत्रीय भाषाओं के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि एक घंटे की होगी और 4 श्रेणियां होंगी।
India TV पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्पेशल स्टोरी पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अप-टू-डेट। Live TV देखने के लिए यहां क्लिक करें। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन
Original Source(india TV, All rights reserve)