e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b2e0a589e0a4a8e0a58de0a49a e0a4b9e0a581e0a486 blaupunkt be100 e0a4a8e0a587e0a495e0a4ace0a588
e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b2e0a589e0a4a8e0a58de0a49a e0a4b9e0a581e0a486 blaupunkt be100 e0a4a8e0a587e0a495e0a4ace0a588 1

नई दिल्ली. Blaupunkt ने भारत में Blaupunkt BE100 नेकबैंड लॉन्च किया है. यह डिवाइस एक बार चार्ज करने पर लगभग 100 घंटे का टॉकटाइम देने का वादा करता है। इसके अलावा, इसमें नेकबैंड पर बैटरी डिस्प्ले के साथ-साथ सिंगल माइक पर बिल्ट-इन एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन (ENC)दिया गया है. नेकबैंड दो कलर ऑप्शन में आता है और इसे अमेजन के माध्यम से खरीदा जा सकता है.

जर्मन कंपनी के इयरफ़ोन में रियल टाइम मॉनिटरिंग के साथ एलसीडी बैटरी इंडिकेटर, कॉल वाइब्रेशन अलर्ट और इन-लाइन कंट्रोल जैसे अन्य फीचर मिलते हैं. कंपनी का दावा है कि ये केवल 10 मिनट की चार्जिंग पर 10 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है. नेकबैंड इयरफोन में कई इन-लाइन कंट्रोल हैं, जिनमें कॉल का जवाब देने, समाप्त करने या रिसीव करने के साथ-साथ गाने स्विच करने का ऑप्शन भी शामिल है.

वाइब्रेशन कॉल अलर्ट फीचर
Blaupunkt BE100 में एक वाइब्रेशन कॉल अलर्ट फीचर दिया गया है, जो फोन साइलेंट होने या ईयरबड्स प्लग इन नहीं होने पर भी काम करता है, ताकि आप कोई कॉल मिस न करें. BE 100 एक इन-ईयर डिजाइन को सपोर्ट करता है और एक बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए 10mm ड्राइवर, हाई-डेफिनिशन साउंड और नॉइज आइसोलेशन तकनीक के साथ आता है.

यह भी पढ़ें- 15 घंटे बैटरी लाइफ वाले boAt Rockerz 450 Headphone पर मिल रही 3 हजार की छूट

लंबी बैटरी लाइफ
नेकबैंड टर्बोवोल्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 600mAh की बैटरी द्वारा संचालित होता है, जो सिर्फ 10 मिनट के चार्ज के साथ 10 घंटे के प्लेबैक का वादा करता है. इसके अतिरिक्त, Blaupunkt BE100 पर बैटरी के स्टेटस को रियल टाइम में नेकबैंड पर LCD बैटरी इंडिकेटर से मॉनिटर किया जा सकता है. नेकबैंड स्प्लैशप्रूफ है और इसे एक स्टेंडर्ड टाइप सी पोर्ट के माध्यम से चार्ज किया जा सकता है.

READ More...  शिवसेना नेता संजय राउत की मुश्किलें और बढ़ी, 5 सितंबर तक बढ़ाई गई हिरासत

यह भी पढ़ें- 12 जुलाई को लॉन्च होंगे नॉइज कैंसिलिंग ईयरफोन Realme Buds Air3, जानिए कैसा होगा लुक

वॉयस कंट्रोल फीचर
चूंकि Blaupunkt BE100 स्वेट-रेसिस्टेंट और स्प्लैशप्रूफ हैं आप उन्हें आसानी से जिम में पहन सकते हैं, लेकिन आप उन्हें बारिश में नहीं पहन सकते. Blaupunkt BE100 पर वॉयस कंट्रोल भी उपलब्ध है, जिससे यूजर्स गूगल असिस्टेंट जैसे वॉयस असिस्टेंट को खींच सकते हैं.

Blaupunkt BE100 की कीमत
Blaupunkt BE100 की कीमत 1,299 रुपये है, लेकिन यह अमेजन पर फिलहाल 999 रुपये में उपलब्ध है. नेकबैंड काला और नीला दो कलर में आता है. यूजर्स इस डिवाइस को Blaupunkt की वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं.

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)