
नई दिल्ली. ट्रायंफ मोटरसाइकिल ने भारत में नई 2022 Trident 660 बाइक को लॉन्च कर दिया है. बाइक को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मई में पेश किया गया था और एक महीने बाद ही भारत में इसकी बिक्री शुरू हो गई है. नई बाइक की कीमत 7.58 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है.
नए अपडेट में बाइक को मैट स्टॉर्म ग्रे के साथ एक नए मैट ऑरेंज कलर थीम में उतारा गया है. नए लुक के अलावा, बाइक को ज्यादा स्पोर्टी बनाया गया है. इस अपडेट के अलावा बाइक में बाकी के फीचर्स पहले की तरह ही हैं. नया पेंट ऑप्शन सिल्वर आइस/डियाब्लो रेड, मैट जेट ब्लैक और सैफायर ब्लैक के पिछले कलर ऑप्शन के साथ बेचा जाएगा.
ये भी पढ़ें- लॉन्च हुई नई Bajaj Pulsar N160, कीमत सिर्फ 1.27 लाख रुपये, फीचर्स भी हैं जबरदस्त
बाइक में है 660cc का इंजन
नई 2022 ट्राइडेंट 660 को उसी 660cc, इनलाइन-तीन सिलेंडर इंजन से लैस किया गया है. इस पावरट्रेन को 79.8bhp की अधिकतम पावर और 64Nm की पीक टॉर्क का उत्पादन करने के लिए रेट किया गया है. इंजन छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें एक स्टैंडर्ड असिस्ट और स्लिपर क्लच भी मिलता है.
दो राइडिंग मोड के साथ मिलते हैं कई कनेक्टेड फीचर
मॉडल के कुछ मुख्य आकर्षण में दो राइडिंग मोड, ब्लूटूथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फुल-एलईडी लाइटिंग का उपयोग शामिल है. यह भारत में कावासाकी Z650 और Honda CB650R जैसे भारत में मिडिलवेट मॉडलों को टक्कर देती है. नए ट्राइडेंट 660 के अलावा, कंपनी द्वारा अगले कुछ हफ्तों में देश में कई नए 2022 वेरिएंट मॉडल पेश करने की भी उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- Hyundai Aura का नया CNG मॉडल लॉन्च, कीमत 8.56 लाख रुपये, मिलेंग कई फीचर्स
जल्द लॉन्च होगी नई इलेक्ट्रिक बाइक
इस बीच, कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी TE-1 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टेस्टिंग शुरू कर दी है. जिसका इस साल के आखिर में प्रॉडक्शन शुरू हो सकता है. इसे विलियम्स एडवांस्ड इंजीनियरिंग, इंटीग्रल पॉवरट्रेन लिमिटेड और वारविक मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप (WMG) के सहयोग से वारविक यूनिवर्सिटी में विकसित किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Bike news, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : June 23, 2022, 13:52 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)