e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a4aee0a587e0a482 4 e0a4ace0a4bee0a487e0a495e0a58de0a4b8 e0a4b2e0a589e0a4a8e0a58de0a49a e0a495e0a4b0e0a587
e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4 e0a4aee0a587e0a482 4 e0a4ace0a4bee0a487e0a495e0a58de0a4b8 e0a4b2e0a589e0a4a8e0a58de0a49a e0a495e0a4b0e0a587 1

हाइलाइट्स

QJMotor नवंबर में भारत में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार है.
ये सभी चारों बाइक्स मोटो वॉल्ट डीलरशिप के जरिए बेची जाएंगी.
भारत में लॉन्च होने वाली चारों मोटरसाइकिलें पेट्रोल से चलने वाली होंगी.

नई दिल्ली. चीनी वाहन निर्माता QJMotor नवंबर में भारत में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार है. उम्मीद है कि कंपनी चार नई मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी, क्योंकि यह देश में प्रतिष्ठित दोपहिया बाजार में प्रवेश कर रही है. भारत में ग्राहक जल्द ही QJMotor के SRC500, SRC250, SRK400 और SRV300 को देखने की उम्मीद कर सकते हैं.

QJMotors, Qianjiang समूह के स्वामित्व वाली कंपनी है. यह चीन में 30 से ज्यादा मॉडल में टू-व्हीलर बेचती है. इनमें मोटरसाइकिल, स्कूटर और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर शामिल हैं. कंपनी अपनी उपस्थिति का विस्तार करना चाह रही है, जो मुख्य रूप से वैश्विक स्तर पर अपने चीनी घरेलू बाजार तक ही सीमित है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये बाइक्स आदिश्वर ऑटो राइड के स्वामित्व वाली मोटो वॉल्ट डीलरशिप के जरिए बेची जाएंगी. QJMotors और बेनेली की पैरेंट कंपनी एक ही है. दोनों के मॉडल एक ही तरह के हैं. भारत में लॉन्च होने वाली चारों मोटरसाइकिलें पेट्रोल से चलने वाली होंगी.

ये भी पढ़ें- कैसे मिलेगी कार या बाइक की डुप्लीकेट RC? घर बैठे भी कर सकते हैं अप्लाई, जानें क्या है तरीका?

कौन-सी बाइक्स होंगी लॉन्च?

SRC500- यह टू-व्हीलर बेनेली इम्पीरियल 400 के समान है. वास्तव में यह मूल रूप से एक्स्ट्रा ट्वीक्स और एक बड़ी मोटर के साथ एक इम्पीरियल है. SRC500 में 480cc का इंजन है, जो बेनेली के मोटर से काफी मिलता जुलता है. मोटरसाइकिल 25.8 hp की मैक्सिमम पावर  जनरेट करती है.

READ More...  दिवाली पर पटना जाने से सस्ता है दुबई और बैंकॉक जाना, एयरलाइंस कंपनियों ने 3 गुना बढ़ाए टिकटों के दाम

SRC250- यह एक ट्विन-सिलेंडर इंजन से चलने वाली मोटरसाइकिल है. इसके बावजूद, बाइक में एक 249 सीसी का इंजन मिलता है. यह 8,000 rpm पर 17.7 एचपी की पावर और टॉर्क 16.5Nm जनरेट कर सकती है.

ये भी पढ़ें-Alto K10 और Alto 800 में से कौन-सी कार है बेस्ट? खरीदने से पहले देख लीजिए बड़े अंतर

SRK400- यह मॉडल 400cc पैरेलल-ट्विन मोटर के साथ आता है, जो 41.5hp और 37Nm का उत्पादन करता है. बाइक का स्ट्रक्चर, एक अपसाइड-डाउन फोर्क पर डिजाइन किया हुआ है. इसमें एक ट्रेलिस फ्रेम, है जो बेनेली टीएनटी 300 की तरह दिखती है.

SRV300- यह मॉडल, एक हल्का रोडस्टर है, जिसमें वी-ट्विन इंजन है और इसमें हार्ले-डेविडसन का मजबूत कनेक्शन है. एशियाई बाजारों में तेजी से बढ़ते मिडलवेट सेगमेंट में पैठ बनाने के लिए हार्ले-डेविडसन ने QJMotor के साथ जोड़ी बनाई है. मॉडल को हार्ले-डेविडसन के रूप में रीबैज किया जा सकता है और कई एशियाई बाजारों में बेचा जा सकता है.

Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Bike news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)