e0a4ade0a582e0a4a4 e0a4a8e0a4bfe0a495e0a4bee0a4b2e0a4a8e0a587 e0a495e0a587 e0a4ace0a4b9e0a4bee0a4a8e0a587 e0a4a4e0a4bee0a482e0a4a4
e0a4ade0a582e0a4a4 e0a4a8e0a4bfe0a495e0a4bee0a4b2e0a4a8e0a587 e0a495e0a587 e0a4ace0a4b9e0a4bee0a4a8e0a587 e0a4a4e0a4bee0a482e0a4a4 1

हाइलाइट्स

अजमेर के गांधी नगर इलाके में हुई वारदात
पकड़ा गया तांत्रिक जयपुर के जोबनेर का रहने वाला है
पीड़िता से रेप के बाद तांत्रिक ने उसे परिजनों को जान से मारने की दी धमकी

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले में एक तांत्रिक (Tantrik) भूत प्रेत की छाया निकालने की बहाने नाबालिग लड़की से रेप (Rape) कर फरार हो गया. गांधी नगर पुलिस ने फर्जी तांत्रिक अनिल शर्मा को किया गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी तांत्रिक को बाद में मजिस्ट्रेट के समक्ष किया पेश किया गया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया. हैरानी की बात यह है कि आरोपी ने परिवादी के घर पर ही उसकी नाबालिग बेटी से रेप किया. बाद में तांत्रिक प्रक्रिया पूरी करने का दावा कर उससे बतौर फीस तीन हजार रुपये भी वसूल ले गया.

पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी तांत्रिक अनिल शर्मा जयपुर जिले के जोबनेर का रहने वाला है. वह अंधविश्वास फैलाकर लोगों के घरों में झाड़फूंक का का काम करता है. उसने सितंबर माह में गांधी नगर इलाके में एक परिवार को अपना शिकार बनाया. आरोपी तांत्रिक अनिल शर्मा बीते 17 सितंबर को परिवादी के दामाद के साथ उसके घर आया. वहां आने के बाद उसने परिवादी के दामाद को बताया कि तेरे ससुर पर बड़ा खतरा है. उसने कहा कि तांत्रिक प्रक्रिया से इसका इलाज करना पड़ेगा.

तांत्रिक ने परिजनों को बाहर भेजा और नाबालिग को अपने पास रखा
बताया जा रहा है परिवादी पहले से कई घरेलू समस्याओं से जूझ रहा था. इसलिए वह तांत्रिक की झांसे में आ गया. उसके बाद आरोपी अनिल शर्मा ने उनसे कुछ सामान मंगवाया और घर पर तांत्रिक प्रक्रिया शुरू कर दी. रात को 11 बजे धार्मिक प्रक्रिया पूरी करवाने के बहाने परिवादी समेत उसके बेटे और दामाद को पुष्कर भेज दिया. उस दौरान घर पर परिवादी की नाबालिग बेटी अकेली रह गई. तांत्रिक ने परिवादी को डराया कि भूत प्रेत का साया बेटी पर ही है. लिहाजा उसे घर पर ही छोड़ दें.

READ More...  प्रधानमंत्री मोदी के ब्लॉग में जगह पाने वाला अब्बास अब ऑस्ट्रेलिया में बस गया है: प्रह्लाद मोदी

वारदात के बाद फीस के तीन हजार रुपये भी वसूल ले गया तांत्रिक
परेशानियों से डरे परिवादी ने बेटी को तांत्रिक के साथ वहीं छोड़ दिया. उसके बाद तांत्रिक ने नाबालिग लड़की को डरा धमकाकर तंत्र प्रक्रिया के बहाने उससे रेप किया. किसी को बताने पर परिवार वालों को जान से मारने की धमकी. सुबह परिजनों के आने के बाद आरोपी तांत्रिक परिवादी से बतौर फीस तीन हजार रुपये भी वसूल कर ले गया. घटना के दो दिन के बाद पीड़िता ने यह बात अपनी बड़ी बहन को बताई.

घटना सुनकर परिजनों के पैरों तले से खिसकी जमीन
उसके बाद उसने परिवार के अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी. इस पर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. उसके बाद वे थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने टीम का गठन कर आरोपी तांत्रिक की तलाश शुरू की. रविवार को पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया.

Tags: Ajmer news, Crime News, Rajasthan news, Rape Case

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)