
हाइलाइट्स
वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि यह हमेशा गोल या अंडाकार ही होनी चाहिए.
डाइनिंग टेबल पर सदैव आपको जीवित फूल ही रखने चाहिए
Vastu Tips For Dining Table : वास्तु शास्त्र में घर की सुख समृद्धि के लिए कुछ खास चीजों का ध्यान रखने की बात बताई जाती है. विशेषत: वास्तु शास्त्र में में दिशाओं को महत्वपूर्ण माना जाता है. घर में रखी गई हर चीज घर के वास्तु को प्रभावित करती है. इसलिए घर की वस्तुओं का सही दिशा में होना बहुत महत्वपूर्ण है. यदि हम वास्तु शास्त्र के नियमों को ध्यान में रखते हुए वस्तुओं को सही दिशा में रखें तो इसके सकारात्मक परिणाम हमें देखने को मिलेंगे. घर की इन्हीं सभी वस्तुओं में से एक है हमारे घर का डाइनिंग टेबल. वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि घर का डाइनिंग टेबल सही दिशा में ना रखा गया हो तो इसके बुरे प्रभाव देखने को मिल सकते हैं. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से घर के डाइनिंग टेबल से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स.
-वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि डाइनिंग टेबल रखते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ये आपके घर के बेडरूम की तरफ ना हो. इसके अलावा डाइनिंग टेबल की जगह कमरे के कोने में नहीं बीच में होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें – वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की इस दिशा में लगाएं तांबे का सूरज, बनी रहेगी समृद्धि
-डाइनिंग टेबल के आकार को लेकर भी वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि यह हमेशा गोल या अंडाकार ही होनी चाहिए. गोल या अंडाकार होने से इसका लुक भी अच्छा आता है और यह आसपास ज्यादा जगह भी नहीं घेरता.
-डाइनिंग टेबल पर बर्तन रखते समय इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि इसके ऊपर किसी भी प्रकार के टूटे या पिचके हुए बर्तन ना रखे जाएं. यह ज्योतिष शास्त्र में अशुभ माना जाता है. इसके अलावा यह मेहमानों के सामने भी आप की छवि खराब कर सकता है.
-यदि आप अपने डाइनिंग टेबल पर फूल रखने के शौकीन हैं तो सदैव आपको जीवित फूल ही रखने चाहिए और ध्यान रखना चाहिए कि यह फूल सूखने ना पाएं. यदि ये फूल सूख जाते हैं तो आप इन्हें तुरंत बदल दें. इसके अलावा डाइनिंग टेबल पर रखे जाने वाले फलों को सदैव गोल बर्तन में ही रखें.
यह भी पढ़ें – बरगद के पेड़ में होते हैं कई औषधीय गुण मौजूद, जानें इसका धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व
-यदि आपके घर में डाइनिंग रूम अलग है तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपको इस कमरे में घड़ी या टीवी नहीं लगानी चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से लोगों का ध्यान टीवी यह घड़ी की तरफ जाता है. खाने के बाद परिवार के सदस्यों के बीच बातचीत का माहौल बना रहने दें घर का भी माहौल ठीक रहता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 02:45 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)