e0a4ade0a588e0a482e0a4b8 e0a495e0a58b e0a49ae0a4b6e0a58de0a4aee0a587 e0a495e0a580 e0a49ce0a4b0e0a582e0a4b0e0a4a4 e0a4b9e0a588
e0a4ade0a588e0a482e0a4b8 e0a495e0a58b e0a49ae0a4b6e0a58de0a4aee0a587 e0a495e0a580 e0a49ce0a4b0e0a582e0a4b0e0a4a4 e0a4b9e0a588 1

सोशल साइट्स (Social Media) पर आए दिन वाइल्डलाइफ (Wildlife Video) से जुड़े कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होती है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी भैंस, शेरनी के बेहद करीब चली जाती है. उसे खतरे का आभास तक नहीं होता. वीडियो अपलोड करने वाले चैनल ने लिखा है कि इस भैंस को चश्मे की जरुरतहै. ये वीडियो साउथ अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क (Kruger National Park) की है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे मौत के मुंह से भैंस (Lion Vs Buffalo Fight) बाहर निकल जाती है.

दरअसल, 48 साल के इन्वेस्टमेंट स्पेशलिस्ट फैजल शरीफ नूर अपने कजिन और भतीजे के साथ क्रूगर नेशनल पार्क घूमने गए थे. तभी यह घटना घटित हुई और उन्होंने इसका वीडियो बना लिया. क्रूगर नेशनल पार्क से संबंधित LatestSightings.com से बातचीत में उन्होंने बताया कि ड्राइविंग करते हुए हम लंच के लिए सतारा वापस आ रहे थे, तभी मेरे भतीजे ने कुछ शेरों को एक साथ देखा. वहां से कुछ दूरी पर ही भैंसों का झुंड मौजूद था. इनमें से एक शेरनी धीरे-धीरे झाड़ी के पीछे छुप गई. वह ताक लगाए बैठी थी कि कब भैंसों के शिकार का मौका मिले.

एक दफा ऐसा लगा कि शेरनी इसमें सफल हो जाएगी, क्योंकि भैंस का एक बच्चा घास खाते-खाते उसके बेहद नजदीक पहुंच गया. पीछे-पीछे झुंड भी मौजूद था, लेकिन छोटे भैंस ने शेरनी को बिल्कुल नहीं देखा. वहीं, शेरनी ने भी कोई जल्दबाजी नहीं की. इस बीच भैंस उसके और पास चली गई. तभी शेरनी और भैंस की नजरें आपस में टकराईं. एक पल के लिए दोनों ठिठके. शेरनी भी डरकर पीछे हटी, तभी भैंस भागने लगी. इसके बाद शेरनी, भैंस के झुंड के पीछे दौड़ गई. हालांकि, वो भैंसों का शिकार नहीं कर सकी.

READ More...  अब क्लाइमेट चेंज से हुए नुकसान की भरपाई करेगी दुनिया, COP27 में स्‍पेशल फंड बनाने पर सहमति

फैजल ने बताया कि मैंने पहले भी ऐसे नजारे देखे थे, लेकिन ये बिल्कुल अलग था. हम सभी काफी उत्साहित थे कि पहली बार आंखों के सामने शेरनी को शिकार करते देखेंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. वाकई में यह काफी दिलचस्प नजारा था. अपने शिकार को घेरने के लिए शेरनी ने काफी स्ट्रैटजी बनाई, काफी हद तक वह सफल भी हुई. लेकिन किस्मत भैंस के साथ थी, शायद इसलिए वह मौत के मुंह से बच निकली.

Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, OMG Video, Wildlife Amazing Video

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)