
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक अधेड़ शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. शख्स को लोह की रॉड से इतना पीटा गया कि उन्होंने दम तोड़ दिया. बीच-बचाव करने आईं उनकी पत्नी, बेटी और बेटे की भी जमकर पिटाई की गई. तीनों को अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. दबंगों की इस हरकत से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, हत्या के आरोपियों की तलाश् में छापेमारी की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, भैंस ने सड़क पर गंदगी फैला दी थी. इसी बात को लेकर विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि दबंगों ने 50 वर्षीय रुदल गोंड को लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया. पति को पिटता देख रुदल गोंड की पत्नी इंद्रावती, बेटी कमलावती और बेटा जितेंद्र गोंड उन्हें बचाने के लिए मौके पर पहुंचे. दबंगों ने उनकी भी बुरी तरह से पिटाई कर दी. इस घटना में तीनों बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल मां और बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना को अंजाम देने के बाद से ही सभी आरोपी घर से फरार हैं.
शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की का यौन शोषण, दबंगों ने की सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल
परिजनों का आरोप है कि रुदल गोंड अपने मवेशी को चारा खिला रहे थे. इसी दौरान दरवाजे के सामने सड़क पर मवेशी ने मल मूत्र कर दिया. आरोप है कि इसके बाद गांव के ही दबंगों ने लोहे की रॉड से रुदल गोंड की पीट-पीट कर हत्या कर दी, जबकि मृतक की पत्नी इंद्रावती देवी, पुत्र जितेंद्र गोंड और पुत्र कमलावती देवी को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद से सभी आरोपी घर से फरार हैं. आसपास के लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मां और बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना के बाद से पीड़ित के परिजन दहशत में हैं. वारदात के बाद आरोपियों ने केस न करने की धमकी दी है. वहीं, इस मामले में हथुआ के एसडीपीओ नरेश कुमार ने कहा कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि जल्द ही वारदात में शामिल सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Gopalganj news
FIRST PUBLISHED : June 08, 2022, 10:46 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)