
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को भोकर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. अशोक चव्हाण की पत्नी अमिता अशोकराव चव्हाण यहां से विधायक हैं. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में अमिता चव्हाण भारी मतों से जीती थीं. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार डॉ माधवराव भुजंगराव को हराया था. अमिता चव्हाण को 100781 वोट मिले थे. ख़ास बात ये है कि डॉ माधवराव भुजंगराव किन्हलकर साल 1990 और 1995 में भोकर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे.
भोकर सीट पर कभी नहीं जीती बीजेपी
भोकर सीट दरअसल नांदेड़ जिले और लोकसभा क्षेत्र में आती है. भोकर सीट पर कांग्रेस 8 बार चुनाव जीती है जबकि एनसीपी एक बार और निर्दलीय 2 बार जीते हैं. बीजेपी इस सीट पर कभी चुनाव नहीं जीत सकी है. इससे समझा जा सकता है कि इस सीट पर कांग्रेस का हमेशा दबदबा रहा है. कांग्रेस की सबसे सुरक्षित सीट माने जाने वाली भोकर सीट अशोक चव्हाण के लिए भाग्यशाली रही है. अशोक चव्हाण भोकर सीट से साल 2009 में चुनाव जीते थे.
नांदेड़ से सांसद रहे हैं अशोक चव्हाण
नांदेड़ लोकसभा सीट से ही जीतकर अशोक चव्हाण के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री शंकर राव चव्हाण संसद तक पहुंचे थे. अशोक चव्हाण नांदेड़ लोकसभा सीट से सांसद भी रहे हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर होने के बावजूद अशोक चव्हाण ने बीजेपी के दिगंबर बापूजी पाटिल को चुनाव हराया था. लेकिन साल 2019 के लोकसभा में अशोक चव्हाण हार गए. उन्हें बीजेपी के प्रताप राव पाटील चिखलीकर ने हराया. ऐसे में साल 2019 के बाद की बदली हुई परिस्थितियों में भोकर सीट पर अशोक चव्हाण के लिए अब सबकुछ पहले जैसा आसान नहीं होगा. बीजेपी इस सीट को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाएगी. भोकर सीट पर अशोक चव्हाण के सामने कुल 90 उम्मीदवार खड़े हैं.
नांदेड़ जिले की 11 विधानसभा सीटें हैं. किनवाट, हडगांव, भोकर, नांदेड़ उत्तर, नांदेड़ दक्षिण, लोहा, नौगांव, देगलुर और मुखेड. नांदेड़ लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है जबकि भोकर, नांदेड़ उत्तर और नौगांव पर कांग्रेस का कब्जा है. यहां कुल वोटर्स की तादाद 265106 और 324 पोलिंग बूथ हैं. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में यहां 70.47% वोटिंग हुई थी.
महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को खत्म हो रहा है. ऐसे में चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर के एक ही चरण में विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान किया है. चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर की काउंटिंग के बाद आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ashok chauhan, Maharashtra, Maharashtra asembly election 2019, Maharashtra Assembly Election 2019
FIRST PUBLISHED : October 07, 2019, 16:04 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)