आरा (भोजपुर)3 घंटे पहले
पप्पू कुमार (बाएं) और दानिश हसन की फाइल फोटो।
भोजपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सोमवार को शौच करने गए दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है। पहला मामला गड़हनी थाना क्षेत्र के गड़हनी उत्तर पट्टी गांव स्थित बनास नदी में डूबने से शौच करने गए एक युवक की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
मृतक गड़हनी थाना क्षेत्र के गड़हनी उत्तर पट्टी गांव निवासी इम्मामुल होदा का 29 वर्षीय पुत्र दानिश हसन है एवं वह प्राइवेट काम करता था। इधर मृतक के परिजन ने बताया कि मंगलवार की शाम वह गांव में ही स्थित बनास नदी के किनारे शौच करने गया था। जहां पैर फिसल जाने के कारण वह बनास नदी में गिर कर डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से उसके शव को पानी से बाहर निकाला गया।
जिसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व एक बहन में तीसरे स्थान पर था। मृतक के परिवार में मां आबदा खातून व दो भाई नूर हसन,आमिर हसन एवं एक बहन नगमा परवीन है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक की मां आबदा खातून एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

शव का पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे परिजन।
चिमनी के पास शौच करने गया था अधेड़, पैर फिसलने से हुआ हादसा
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव स्थित चिमनी भट्टा के समीप पोखरा में डूबने से मंगलवार की शौच करने गए एक अधेड़ की पैर फिसलने से डूबने से मौत हो गई। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव वार्ड नंबर–2 निवासी नान बुटन ठाकुर के 50 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार है। वह पेशे से खलासी थे एवं निजी स्कूल बस में खलासी का काम करते थे। इधर मृतक के परिजन गोलू ने बताया कि मंगलवार की शाम वह गांव में ही स्थित चिमनी भट्टा के समीप शौच करने गया था। जहां शौच करने के बाद जब वह पोखरा के पास पैर हाथ धोने गया। उसी दौरान वह पोखरा में डूब गया। जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना एवं मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना तथा मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से उनके शव को पानी से बाहर निकाला।
इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व बहन में दूसरे स्थान पर थे।मृतक के परिवार में दो बहन रेखा देवी,मनोरमा देवी एवं भाई महेश ठाकुर है। मृतक की मां शांति देवी की मौत बीमारी के कारण कुछ वर्ष पूर्व हो गई थी। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)