
आरा (भोजपुर)4 घंटे पहले
भोजपुर में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या
भोजपुर जिले के आयर थाना क्षेत्र के बरनांव गांव में शुक्रवार को अपने छोटी बेटी के ससुराल गए एक बुजुर्ग पिता को झाड़-फूंक (जादू टोने) का झूठा आरोप लगाकर पीट-पीटकर बेहरमी से हत्या कर दी गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। जानकारी के अनुसार मृतक बुजुर्ग चरपोखरी थाना क्षेत्र के इटौर गांव निवासी जानकी मुसहर के 70 वर्षीय पुत्र ललक मुसहर है।
इधर मतक बुजुर्ग के दमाद विजय मुसहर ने बताया कि वह चार दिन पूर्व आयर थाना क्षेत्र के बरनावं गांव अपनी छोटी बेटी जीना देवी के ससुराल गए थे। जहां पर शुक्रवार की दोहपर बरनांव गांव का ही एक व्यक्ति बिगन मुसहर उसके घर आया और उसके ससुर ललक मुसहर को कहने लगा कि तुमने झाड़ फूंक (जादू–टोना) कर मेरे बेटे को मार दिया।
इसके बाद बिगन मुसहर ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से उनकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद मृतक बुजुर्ग के दमाद विजय मुसहर ने इसकी सूचना अपने ससुराल वालों एवं स्थानीय थाना को दी। जिसके बाद उन्हें स्थानीय थाना एवं परिजन द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था तभी उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
जिसके बाद स्थानीय थाना ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)