e0a4ade0a58ce0a4a4e0a4bfe0a495 e0a4b8e0a581e0a496 e0a495e0a580 e0a4a4e0a4b0e0a4ab e0a496e0a4bfe0a482e0a49ae0a587 e0a49ae0a4b2e0a587
e0a4ade0a58ce0a4a4e0a4bfe0a495 e0a4b8e0a581e0a496 e0a495e0a580 e0a4a4e0a4b0e0a4ab e0a496e0a4bfe0a482e0a49ae0a587 e0a49ae0a4b2e0a587 1

हाइलाइट्स

हर मनुष्य अपने अलग स्वभाव और अलग व्यक्तित्व के कारण पहचाना जाता है.
जिन जातकों का नाम W अक्षर से शुरु होता है, वे आकर्षित व्यक्तित्व के होते हैं.

Personality of W Letter : हर व्यक्ति का स्वभाव उसका व्यक्तित्व एक दूसरे से बिल्कुल भिन्न होता है. इसके पीछे ज्योतिष शास्त्र में उश व्यक्ति के ग्रह नक्षत्र को जिम्मेदार माना जाता है. कुंडली के माध्यम से मनुष्य के जीवन में घटने वाली घटनाओं, उनके व्यक्तित्व, उनके करियर आदि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इसी तरह अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर से मनुष्य के जीवन, व्यक्तित्व, स्वभाव आदि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. न्यूज18 हिन्दी द्वारा चलाई जा रही सीरीज में आज भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से जानेंगे अंग्रेजी वर्णमाला के 23वें अक्षर W से शुरु होने वाले जातकों के बारे में.

ऐसा होता है स्वभाव
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों का नाम W अक्षर से शुरु होता है वे काफी आकर्षित व्यक्तित्व के होते हैं. ये लोग संकुचित दिल के होते हैं और ये हमेशा एक ही ढर्रे पर चलते हैं फिर भी कभी बोर नहीं होते. इनमें ईगो कूट-कूटकर भरा होता है. इन्हें अपनी-अपनी बात सुनाने में ही अच्छा लगता है जिसके कारण लोग इनसे दूरी बनाने लगते हैं. इन पर अच्छी या बुरी संगत का असर जल्दी होता है. इन लोगों को भौतिक सुख-सुविधा लुभाती है. साथ ही इन्हें सजने सवरने का बेहद शौक होता है.

यह भी पढ़े – S अक्षर के नाम वाले जातक होते हैं गुस्सैल, पार्टनर के प्रति ऐसा होता है रवैया

READ More...  Kumbh Health Rashifal 2023: नए साल में इस समय हो सकती है सेहत खराब, पढ़ें कुंभ राशि का हेल्थ राशिफल

लव और मैरिड लाइफ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये लोग प्यार के मामले में पहले ना- ना करते हैं फिर आगे बढ़ जाते हैं. इन्हें प्यार में ज्यादा दिखावा पसंद नहीं होता. बात वैवाहिक जीवन की हो या लव लाइफ की ये लोग अपने पार्टनर को उसी रूप में स्वीकार करते हैं जैसा उनका स्वभाव होता है. ये अपने पार्टनर का बहुत अच्छे से ध्यान रखते हैं. वाद-विवाद से दूर रहना पसंद होता है W नामाक्षर के जातकों को. ये लोग बिना वजह किसी से नहीं उलझते. ये लोग दोस्ती बहुत ही देख परख कर करते हैं. खाली समय में इन्हें मस्ती मजाक करना पसंद होता है.

करियर में आते हैं उतार-चढ़ाव
इनके जीवन में बहुत उतार चढ़ाव होते हैं. ये लोग बहुत लम्बे समय तक एक जगह टिक कर काम नहीं करते. स्वभाव के जिद्दी होने के कारण इनके कार्यस्थल पर कम ही लोगों से बनती है. ये लोग चुनौतियों का डटकर सामना करते हैं और ऊंचाई पर चढ़ने का प्रयास लगातार करते रहते हैं. ये लोग बहुत महनती होते हैं और हर मामले में सफलता इनके कदम चूमती है.

यह भी पढ़े – कम दोस्त बनाते हैं Q अक्षर के नाम वाले लोग, घर के प्रति होते हैं समर्पित

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)