e0a4aee0a482e0a4a4e0a58de0a4b0e0a4bfe0a4aee0a482e0a4a1e0a4b2 e0a4b5e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a4a6
e0a4aee0a482e0a4a4e0a58de0a4b0e0a4bfe0a4aee0a482e0a4a1e0a4b2 e0a4b5e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a4a6 1

हाइलाइट्स

‘मंत्रिपरिषद विस्तार में देरी से सरकार का कामकाज पर कोई असर नहीं’
मैं और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस निर्णय ले रहे हैं- सीएम शिंदे
‘दिल्ली के इस दौरे का संबंध मंत्रिपरिषद के विस्तार से बिल्कुल भी नहीं है.’

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि मंत्रिपरिषद के विस्तार में देरी के कारण राज्य सरकार का कामकाज किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुआ है तथा जल्द ही और मंत्रियों को शामिल किया जाएगा. राज्य में 30 जून को हुए सत्ता परिवर्तन के बाद से महाराष्ट्र मंत्रिपरिषद के विस्तार में देरी के संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब में शिंदे ने यह टिप्पणी की. शिवसेना में बगावत के चलते उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया था.

भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. शिंदे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार का कामकाज किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुआ है. निर्णय लेने की प्रक्रिया प्रभावित नहीं हुई है. मैं और उपमुख्यमंत्री निर्णय ले रहे हैं तथा सरकार के कामकाज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.’’

‘दिल्ली दौरे का संबंध मंत्रिपरिषद के विस्तार से बिल्कुल नहीं’

मुख्यमंत्री शनिवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आजादी का अमृत महोत्सव राष्ट्रीय समिति और रविवार को नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं. शिंदे ने कहा, ‘‘दिल्ली के इस दौरे का संबंध मंत्रिपरिषद के विस्तार से बिल्कुल भी नहीं है.’’

READ More...  Bihar Weather Updates: बिहार में कैसी है मानसून की चाल? बारिश को लेकर क्‍या कहता है मौसम विभाग?

इससे पहले डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा के शीर्ष नेताओं से मिले.  सूत्रों के मुताबिक, भाजपा और शिवसेना के शिंदे खेमे के आठ-आठ सदस्य मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. सूत्रों ने कहा कि गृह जैसे महत्वपूर्ण विभाग भाजपा के पास रहने की संभावना है.

भाजपा नेता आशीष शेलार का नाम कैबिनेट विस्तार में प्रमुखता से आ रहा है और सूत्रों का कहना है कि उन्हें एक मंत्रालय आवंटित किए जाने की संभावना है. सूत्रों ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो शेलार को महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख का प्रभार दिया जा सकता है.

(भाषा से इनपुट के साथ)

Tags: Devendra Fadnavis, Eknath Shinde

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)