e0a4aee0a488 e0a4aee0a587e0a482 5 e0a497e0a581e0a4a8e0a4be e0a4ace0a4bfe0a495e0a580e0a482 e0a487e0a4b8 e0a495e0a482e0a4aae0a4a8e0a580
e0a4aee0a488 e0a4aee0a587e0a482 5 e0a497e0a581e0a4a8e0a4be e0a4ace0a4bfe0a495e0a580e0a482 e0a487e0a4b8 e0a495e0a482e0a4aae0a4a8e0a580 1

नई दिल्ली. स्कोडा ऑटो इंडिया ने मई में अपनी कुल बिक्री में 543 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. पिछले महीने चेक कार निर्माता ने 4,604 कारें बेची हैं. इसकी बिक्री में प्रमुख योगदान इसके दो प्रमुख मॉडल Kushaq SUV और Slavia सेडान का रहा है, जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था.

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर ज़ैक हॉलिस ने मई में कार निर्माता की बिक्री के आंकड़ों पर कहा, “उद्योग द्वारा जारी आपूर्ति के मुद्दों के बावजूद हम स्कोडा ऑटो इंडिया में अपनी वृद्धि जारी रखी हैं.”

ये भी पढ़ें- जल्द बाजार में आ रहा है एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, शुरू हो चुकी है बुकिंग

इसलिए हुए 5 गुना बिक्री
स्कोडा की ये पांच गुना बिक्री पिछले साल मई के मुकाबले हुई है. जब कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान पूरे देश को बंद कर दिया गया था. इस दौरान कोई भी कार निर्माता लॉकडाउन के कारण कोई भी कार नहीं बेच सका. अप्रैल में स्कोडा की 5,152 यूनिट्स की बिक्री हुई है. हालांकि देखा जाए तो अप्रैल के मुकाबले कंपनी की बिक्री में 10 प्रतिशत की कमी आई है.

इसी साल लॉन्च हुई थी ये कार
स्कोडा स्लाविया भारत में कंपनी द्वारा लॉन्च किया जाने वाला सबसे नया मॉडल है. यह प्रीमियम सेडान मार्च में ₹10.69 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च की गई थी. यह Honda City, Maruti Suzuki Ciaz और Hyundai Verna को टक्कर देती है. हालांकि 9 जून को वोक्सवैगन जल्द ही इसको टक्कर देने के लिए नई सेडान लॉन्च करने जा रही है.

READ More...  बजट कम हैं तो टेंशन नहीं, हुंडई लॉन्च करने जा रही 3 नई 'किफायती' कारें

ये है सबसे नया मॉडल
स्कोडा ने हाल ही में देश में 12.69 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर नया कुशाक एम्बिशन क्लासिक वेरिएंट लॉन्च किया है. इसे बेस एक्टिव वेरिएंट और एम्बिशन वेरिएंट के बीच रखा गया है. एम्बिशन क्लासिक 1.0 एटी की कीमत ₹14.09 लाख (एक्स-शोरूम) है. स्कोडा ने हाल के दिनों में अपने टचप्वाइंट की संख्या में बढ़ोतरी की है. कार निर्माता के अब पूरे भारत में लगभग 200 शोरूम हैं, जो पिछले साल की शुरुआत में सिर्फ 134 थे.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Car Discounts Offers

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)