e0a4aee0a495e0a4b0 e0a4b0e0a4bee0a4b6e0a4bfe0a4b5e0a4bee0a4b2e0a58be0a482 e0a495e0a58b e0a4aee0a4bfe0a4b2 e0a4b8e0a495e0a4a4e0a580
e0a4aee0a495e0a4b0 e0a4b0e0a4bee0a4b6e0a4bfe0a4b5e0a4bee0a4b2e0a58be0a482 e0a495e0a58b e0a4aee0a4bfe0a4b2 e0a4b8e0a495e0a4a4e0a580 1

हाइलाइट्स

मकर राशि वाले लोगों के लिए फरवरी का महीना मिलाजुला रहेगा.
फरवरी का महीना कुंभ राशि वाले लोगों के लिए अच्छे नतीजे लेकर आएगा.

फरवरी का माह मकर राशि के जातकों के लिए मिलेजुले परिणाम देगा. रिश्तों में अहं का टकराव खराब स्थिति पैदा करेगा. नौकरीपेशा लोग मेहनत और ध्यान से काम करें, समय उनके लिए अच्छा नहीं है. जो लोग सरकार नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं, उनको और मेहनत करना होगा. कुंभ राशिवालों की आय में फरवरी माह में बढ़ोत्तरी होगी, जिससे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. आपको सुख के अवसर प्राप्त होंगे. पढ़ें मकर, कुंभ और मीन का फरवरी का मासिक राशिफल.

मकर मासिक राशिफल फरवरी 2023
मकर राशि वाले लोगों के लिए फरवरी का महीना मिलाजुला रहेगा, यानी आपको पूरी तरह ध्यान देने की जरूरत है. अभी आपको अहं के टकराव से बचने की जरूरत है, क्योंकि इसकी वजह से गृहस्थ जीवन में तनाव बढ़ सकता है और जीवन साथी से कहासुनी हो सकती है. वैसे लव लाइफ के लिए समय अनुकूल रहेगा. पहले से आ रहे तनाव में भी कुछ कमी आएगी और आप अपने प्रिय को समझाने में कामयाब रहेंगे. उनके दिल का हाल जानकर आप उनसे और भी ज्यादा प्यार करेंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय ज्यादा अच्छा नहीं है. आपके साथी तो आपको सपोर्ट करेंगे, लेकिन आप अंदर से डरा-डरा महसूस करेंगे, जिसकी वजह से काम में गड़बड़ी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: तुला राशिवालों को मिल सकता है गुप्त धन, वृश्चिक-कन्या राशिवाले पढ़ें मासिक राशिफल फरवरी 2023

बिजनेस कर रहे लोगों को सरकार से भी लाभ मिल सकता है. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी आपको मेहनत करने की जरूरत है. आने वाले समय में आपको अच्छा गवर्नमेंट जॉब मिल सकता है. स्वास्थ्य
के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है. पेट से जुड़ी समस्या सामने आ सकती है. रक्तचाप की भी शिकायत हो सकती है. ऐसे में आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने की जरूरत है. यात्रा के लिहाज से इस महीने का दूसरा और तीसरा सप्ताह अनुकूल रहेगा.

READ More...  Surya Grahan 2022: इन 5 राशि के जातकों के लिए अशुभ रहेगा सूर्य ग्रहण

कुंभ मासिक राशिफल फरवरी 2023
फरवरी का महीना कुंभ राशि वाले लोगों के लिए अच्छे नतीजे लेकर आएगा. विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन को एंजॉय करेंगे. अपने संतान से आपको सुख की प्राप्ति होगी. इनकम में बढ़ोतरी होने से मन खुश होगा. दोस्तों का सपोर्ट भी मिलेगा. अभी आपकी सेहत में भी सुधार होगा और आपकी पर्सनैलिटी भी इंप्रूव होगी. लोग आपसे आकर्षित होंगे. आप कुछ ऐसे डिसीजन लेंगे, जो लोगों की समझ से परे होंगे और इसकी वजह से आप अन्य लोगों से आगे रहेंगे. नौकरी हो या बिजनेस दोनों ही क्षेत्रों में आपको इस साल लाभ होगा.

यह भी पढ़ें: कर्क वालों के लिए सफलताओं से भरा है फरवरी, जानें सिंह और कन्या का मासिक राशिफल फरवरी 2023

बिजनेस के सिलसिले में आपको विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में अच्छे नतीजे मिलेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको हल्का बुखार हो सकता है, इसका ध्यान रखें. हालांकि, बाद में आपकी सेहत में सुधार होगा, यात्रा करने के लिए महीने का पहला सप्ताह अनुकूल रहेगा, जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी.

मीन मासिक राशिफल फरवरी 2023
मीन राशि वाले लोगों के लिए यह महीना अनुकूल रहने वाला है. आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी. आप अपने प्रिय की आंखों में आंखें डाल कर उनसे अपने प्यार का इजहार करेंगे, जो उन्हें बहुत पसंद आएगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन भी खुशनुमा रहेगा और जीवनसाथी की सपोर्ट से आप अपने बिजनेस को भी समय दे पाएंगे. बिजनेस करने वालों को इस महीने अच्छे नतीजे मिल सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह समय अच्छा है. आपकी बुद्धिमानी और कार्यकुशलता आपको दूसरों से आगे रखेगी. दोस्तों का सहयोग मिलेगा और आप उनके साथ समय बिताएंगे.

READ More...  9 जुलाई 2022 का राशिफल: स्वाति नक्षत्र में कर्क, सिंह और कन्या राशि वाले क्या करें और क्या नहीं, जानें

यह भी पढ़ें: मेष राशिवालों को प्रॉपर्टी-प्रमोशन का योग, जानें वृष, मिथुन का मासिक राशिफल फरवरी 2023

विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में कुछ अवरोधों का सामना करना पड़ेगा. इसके बावजूद वे काफी मेहनत करेंगे और सफलता हासिल करेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. पैर में चोट लगने की स्थिति बन सकती है या किसी तरह की मोच आ सकती है. ज्यादा देर तक टीवी और मोबाइल से चिपके रहने से आंखों में समस्या हो सकती है. अपने खान-पान पर ध्यान दें. यात्रा के लिए इस महीने का पहला और चौथा सप्ताह अनुकूल रहेगा.

Tags: Astrology, Horoscope

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)