e0a4aee0a4a8e0a580e0a4b7 e0a4b8e0a4bfe0a4b8e0a58be0a4a6e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4a8e0a587 lg e0a4b8e0a495e0a58de0a4b8e0a587e0a4a8e0a4be
e0a4aee0a4a8e0a580e0a4b7 e0a4b8e0a4bfe0a4b8e0a58be0a4a6e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4a8e0a587 lg e0a4b8e0a495e0a58de0a4b8e0a587e0a4a8e0a4be 1

नई दिल्ली. दिल्ली के बलजीत नगर में एक हत्या की घटना के मद्देनजर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर उनसे सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के अपने संवैधानिक कर्तव्य का संज्ञान लेने की अपील की. सिसोदिया ने पत्र में दावा किया कि शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ा है और ऐसा लगता है कि दिल्ली अपराध की राजधानी बन गई है. उन्होंने दिल्ली में कथित तौर पर बिगड़ती कानून-व्यवस्था का भी जिक्र किया.

मनीष सिसोदिया ने पत्र में कहा, ‘संविधान ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी आपको (उपराज्यपाल) को दी है और पुलिस सीधे आपको रिपोर्ट करती है. मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया इस ओर थोड़ा ध्यान देने की कृपा करें.’

ये भी पढ़ें- दिल्ली में युवक की पीट-पीटकर हत्या को लेकर तनाव, RAF तैनात, पुलिस ने सांप्रदायिक एंगल से किया इनकार

सिसोदिया ने पत्र में दिल्ली में हुई हालिया आपराधिक घटनाओं का भी जिक्र किया है. उन्होंने उपराज्यपाल को यह पत्र ऐसे समय लिखा है, जब सीबीआई ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को बनाए जाने और उसके क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में पूछताछ के लिए उन्हें सोमवार को तलब किया है.

सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी ने आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सिसोदिया को सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे सीबीआई मुख्यालय में पेश होने को कहा है.

वहीं इसे लेकर सिसोदिया ने रविवार को ट्वीट किया, ‘मेरे घर पर 14 घंटे सीबीआई की छापेमारी की गई, कुछ नहीं निकला. मेरे बैंक लॉकर की तलाशी ली गई, उसमें कुछ नहीं निकला. मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला. अब उन्होंने कल पूर्वाह्न 11 बजे मुझे सीबीआई मुख्यालय बुलाया है. मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा. सत्यमेव जयते.’

READ More...  केंद्रीय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के भाई का रहस्यमय परिस्थितियों में शव बरामद

Tags: Delhi news, Lieutenant Governor of Delhi, Manish sisodia

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)