
नई दिल्ली: अरबाज खान (Arbaaz Khan) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को कई दफा अपने बेटे के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया है. दोनों सितारों कि राहें भले अलग हो गई हों, पर वे साथ में मिलकर बेटे का ध्यान रख रहे हैं. कपल के बेटे विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं. अरबाज खान ने एक चर्चा के दौरान बताया कि बतौर पैरेंट्स कौन बेटे अरहान खान के साथ सख्ती दिखाता है.
अरबाज खान को दर्शक एक्टर और डायरेक्टर के तौर पर जानते हैं, हालांकि वे अपनी जिंदगी को लेकर ज्यादा चर्चा में रहते हैं. उनका 5 साल पहले मलाइका अरोड़ा से तलाक हुआ था, फिर भी वे बेटे की वजह से मिलते रहते हैं. ईटाइम्स से बातचीत के दौरान, अरबाज ने कहा कि बेटे को लेकर मलाइका और मेरा नजरिया जुदा है, जहां मैं अरहान को खुश देखने के लिए सबकुछ करता हूं, वहीं मलाइका सख्ती दिखाती हैं.
अरबाज खान, मलाइका अरोड़ा को एक अच्छी मां मानते हैं. वे कहते हैं, ‘मलाइका काफी मिलनसार हैं, जबकि मैं बेटे से काफी लाड़ जताता हूं. मैं उन्हें हर तरह की सफलता पाते हुए देखना चाहता हूं, पर मैं उन पर स्टारडम का असर नहीं देखना चाहता.’ बता दें कि अरहान खान अमेरिका में फिल्म मेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. जाहिर है कि वे भी फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arbaaz khan, Malaika arora
FIRST PUBLISHED : November 13, 2022, 18:53 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)