e0a4aee0a4b2e0a587e0a4b6e0a4bfe0a4afe0a4bee0a483 e0a495e0a581e0a486e0a4b2e0a4bee0a4b2e0a4aee0a58de0a4aae0a581e0a4b0 e0a4b8e0a587 253
e0a4aee0a4b2e0a587e0a4b6e0a4bfe0a4afe0a4bee0a483 e0a495e0a581e0a486e0a4b2e0a4bee0a4b2e0a4aee0a58de0a4aae0a581e0a4b0 e0a4b8e0a587 253 1

कुआलालम्पुर. मलेशिया के कुआलालम्पुर से 253 किलोमीटर दूर उत्तर पूर्व में मंगलवार की रात करीब 8 बजे तेज भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी दी है कि यहां 6.2 तीव्रता का भूकंप आया. फिलहाल जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. वहीं जम्मू कश्मीर में मंगलवार को छह घंटे से भी कम वक्त में चार बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप देर रात दो बजकर 20 मिनट पर आया, जिसका केंद्र कटरा इलाके से 61 किलोमीटर पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई पर था. दूसरा भूकंप देर रात तीन बजकर 21 मिनट पर आया और उसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.6 मापी गयी. भूकंप का केंद्र जम्मू क्षेत्र में डोडा से 9.5 किलोमीटर पूर्व में जमीन से पांच किलोमीटर की गहरायी में था.

उन्होंने बताया कि तीसरी बार 2.8 तीव्रता के भूकंप के झटके देर रात तीन बजकर 44 मिनट पर महसूस किए गए और भूकंप का केंद्र उधमपुर से 29 किमी. पूर्व में, 10 किलोमीटर की गहरायी में था. अधिकारियों ने बताया कि चौथी बार भूकंप मंगलवार को सुबह आठ बजकर तीन मिनट पर आया और इसकी तीव्रता 2.9 थी. भूकंप का केंद्र उधमपुर से 26 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में जमीन से पांच किमी. की गहरायी में था. उन्होंने बताया कि बहरहाल, भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है. (इनपुट भाषा से)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

READ More...  यूक्रेन से जंग शुरू होने के बाद रूस में पुतिन कितने पॉपुलर? ओपिनियन पोल में आए चौंकाने वाले नतीजे

FIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 21:32 IST

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)