
हाइलाइट्स
सिंह राशि के लोग काफी अच्छे लीडर माने जाते हैं.
मीन राशि के लोग बुद्धिमान, अपने समय का सदुपयोग करने वाले होते हैं.
Astrology : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर व्यक्ति किसी न किसी ग्रह नक्षत्र की दशा में जन्म लेते हैं. इन्हीं ग्रह नक्षत्रों की दशाओं को मिलाकर व्यक्ति की कुंडली बनाई जाती है. कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति और गणना के आधार पर व्यक्ति के भविष्य और उसके व्यक्तित्व के बारे में बहुत सी जानकारियां मिल सकती हैं. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि हर राशि का कोई ना कोई ग्रह ऐसा होता है, जिसका प्रभाव उस राशि के लोगों के स्वभाव और व्यवहार पर देखने को मिलता है. कुछ राशियों के जातक इतने टैलेंटेड होते हैं कि एक बार में कई काम कर सकते हैं. यही गुण उनको दूसरों से अलग बनाता है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से ऐसी ही कुछ राशियों के बारे में.
सिंह राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सिंह राशि के लोग काफी अच्छे लीडर माने जाते हैं. सिंह राशि के लोगों में भरपूर लीडरशिप क्वालिटी पाई जाती है. साथ ही इन लोगों में मल्टीटास्किंग के भी गुण होते हैं. यह बहुत से काम एक ही समय में कर लेते हैं. इस राशि के लोग अच्छे बिजनेसमैन और नेता होते हैं. यह अपनी इन्हीं खूबियों के कारण समाज में नाम और पैसा कमाते हैं.
यह भी पढ़ें – दूसरों से अपना काम निकालना बहुत अच्छे से जानते हैं इन 4 राशि के जातक
कर्क राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कर्क राशि के लोग अपने काम को करने में माहिर होते हैं. यह एक ही समय में कई सारे काम निपटा सकते हैं. यह जिस काम को करने की ठान लें, उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं. इन खूबियों के कारण कर्क राशि के लोग दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा दाई होते हैं. साथ ही यह दूसरे लोगों पर अपनी छवि छोड़ते हैं.
वृश्चिक राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वृश्चिक राशि के लोग मेहनती, टैलेंटेड और अपने काम में निपुण माने जाते हैं. इसके अलावा, यह किसी भी काम को पूरी लगन और मेहनत के साथ पूरा करते हैं. यह लोग बहुत से कामों को एक ही समय में कर सकते हैं. इन लोगों में भरपूर ऊर्जा होती है. इसी कारण यह अपने जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं.
यह भी पढ़ें – रॉयल और लग्जरी लाइफ जीते हैं इन राशि के जातक, क्या आप भी हैं उनमें से एक?
मीन राशि
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि मीन राशि के लोग बुद्धिमान और अपने समय का सदुपयोग करने वाले होते हैं. यह समय व्यर्थ नहीं करते और बहुत से कामों को एक ही समय में पूरा कर लेते हैं. वृश्चिक राशि के लोगों में बहुत सी चीजों को एक साथ हैंडल करने की गजब की स्किल होती है. इन्हीं खूबियों के कारण यह अपने जीवन में उच्च पद को प्राप्त करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion
FIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 01:35 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)