e0a4aee0a4b2e0a58de0a4b2e0a4bfe0a495e0a4bee0a4b0e0a58de0a49ce0a581e0a4a8 e0a496e0a4a1e0a4bce0a497e0a587 e0a4afe0a4be e0a4b6e0a4b6
e0a4aee0a4b2e0a58de0a4b2e0a4bfe0a495e0a4bee0a4b0e0a58de0a49ce0a581e0a4a8 e0a496e0a4a1e0a4bce0a497e0a587 e0a4afe0a4be e0a4b6e0a4b6 1

हाइलाइट्स

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मुकाबला मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच है.
कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को सुबह 10 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी.
इसके नतीजे शाम 3 से 4 बजे के बीच आने की संभावना है.

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव की आज काउंटिंग होगी, जिसके नतीजे शाम 3 से 4 बजे के बीच आने की संभावना है. देश भर के राज्य मुख्यालयों से मतपेटियां मतगणना स्थल यानी कांग्रेस दफ्तर पहुंच चुकी हैं, जहां बुधवार को सुबह 10 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी.

पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन सारी मतपेटियों को कांग्रेस मुख्यालय के भीतर बने स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है. पार्टी मुख्यालय में ही मतगणना होगी.

दोनों तरफ से काउंटिंग की निगरानी करेंगे 5-5 एजेंट
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मुकाबला मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच है. दोनों तरफ से 5-5 एजेंट मतगणना की निगरानी करेंगे, जबकि दोनों पक्षों से 2 एजेंट रिजर्व में रखे जाएंगे. इनके अलावा दोनों नेताओं के समर्थक भी कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे.

कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बताया था कि करीब 96 प्रतिशत मतदान हुआ. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं समेत करीब 9500 डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्यों) ने पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान किया था.

छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव
कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश के मुताबिक, अध्यक्ष पद के लिए अब तक 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में चुनाव हुए हैं. इस बार पूरे 22 वर्षों के बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है. उन्होंने बताया कि इस चुनाव से 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना जाएगा. इससे पहले सीताराम केसरी गैर-गांधी अध्यक्ष रहे थे.

READ More...  'रामचरित मानस दकियानूसी साहित्य, किताब पर लगे बैन'- सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान

इस चुनाव से पहले थरूर ने निर्वाचकों से ‘बदलाव अपनाने’ का साहस दिखाने का आह्वान करते हुए रविवार को कहा था कि वह जिन बदलावों के बारे में सोच रहे हैं, उनमें पार्टी के ‘मूल्यों’ में कोई बदलाव नहीं होगा और केवल लक्ष्य पाने के तरीकों में परिवर्तन आएगा.

वहीं, खड़गे ने रविवार को कहा था कि अगर वह अध्यक्ष बनते हैं तो उन्हें पार्टी के मामलों में गांधी परिवार की सलाह और सहयोग लेने में कोई झिझक नहीं होगी, क्योंकि उस परिवार ने काफी संघर्ष किया है और पार्टी के विकास में बड़ा योगदान दिया है. (भाषा इनपुट के साथ)

Tags: Congress President Election, Mallikarjun kharge, SHASHI THAROOR

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)