Saawan Kumar Tak Passed Away: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर सावन कुमार टाक (Saawan Kumar Tak) नहीं रहे. गुरुवार को हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. वह 86 साल के थे. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, ‘सावन कुमार टाक का लंबी बीमारी के बाद मुंबई में निधन हो गया. निर्देशक मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे और आज उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मृत्यु हो गई.’
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें फेफड़ों और दिल से संबंधित बीमारियां थीं. वह अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे. सावन कुमार डायरेक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर, लेखक और गीतकार भी रहे थे. उन्हें कुछ दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

Twitter Printshot
बता दें, सावन कुमार टाक ने संजीव कुमार और महमूद जूनियर उर्फ नईम सैय्यद जैसे कई क्रिटिकली एक्लेम्ड एक्टर्स को ब्रेक देने के लिए भी जाना जाता था. सावन ने कम बजट में ‘नौनिहाल’ को प्रोड्यूस किया था. उन्होंने इसकी कहानी भी लिखी थी. इसी फिल्म से संजीव कुमार ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था.
‘नौनिहाल’ में संजीव कपूर के साथ बलराज साहनी और इंद्राणी मुखर्जी लीड रोल में थे. फिल्म का म्यूजिक मदन मोहन ने दिया था. इसके गाने कैफी आजमी ने लिखे थे. बतौर निर्देशक सावन कुमार टाक की पहली फिल्म मीना कुमारी के साथ ‘गोमती के किनारे’ थी. इस फिल्म में मीना के साथ मुमताज भी लीड रोल में थी. फिल्म का म्यूजिक आर डी बर्मन ने दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood news
FIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 18:48 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)