
नई दिल्ली. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने अपनी पॉप्युलर फुल साइज एसयूवी टोयोटा फॉर्च्युनर (Toyota Fortuner) की कीमत में इजाफा किया है. अब यह कार अपनी पिछली कीमत से 1.14 लाख रुपये तक महंगी हो गई है. बढ़ी हुई कीमत बीती 1 जुलाई से लागू हो चुकी है. कंपनी ने कुछ वक्त पहले इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था. साथ Legender 4×2 वर्जन भी बाजार में उतारा था.
यह भी पढ़ें : ‘देसी’ कंपनी ने भारतीय बाजार में किया कमाल, इलेक्ट्रिक कारों की सेल में बनाया नया रिकॉर्ड
पिछले साल टोयोटा ने 4×4 वर्जन फॉर्च्युनर की लाइन अप में जोड़ा था. कुछ महीने पहले GR-Sport वेरियंट भी भारत में लॉन्च किया गया. फॉर्च्युनर की शुरुआती कीमत 31.79 लाख रुपये है. वहीं इसका टॉप मॉडल आप 48.43 लाख रुपये में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें : एंबेसडर कार बनाने वाली कंपनी अगले साल लॉन्च कर सकती है इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स, सामने आया प्लान
किस वेरियंट की कितनी कीमत बढ़ी
फॉर्च्युनर के 4×2 वेरियंट की कीमत 61,000 रुपये तक बढ़ी है. वहीं 4X4 वेरियंट 80,000 रुपये तक महंगा हो गया है. GR-Sport वेरियंट और लेजेंडर वेरियंट की कीमत में 1.14 लाख रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इस कार के 4×2 MT पेट्रोल, 4×2 AT पेट्रोल, 4×2 MT डीजल और 4×2 AT डीजल की कीमत 61,000 रुपये बढ़ी है.
यह भी पढ़ें : ब्रेजा के बाद मार्केट में धमाल मचाने आ रही Maruti Vitara, क्रेटा से होगी सीधी टक्कर
टोयोटा इनोवा भारतीय बाजार में काफी समय से मौजूद है और कंपनी की सबसे सफल कारों में से एक है और टोयोटा के अलावा अन्य कार कंपनियां भी पिछले कुछ वक्त से अपने मॉडल्स की कीमत बढ़ा रही हैं. देश के सबसे लोकप्रिय कार निर्माता ब्रैंड्स मारुति और ह्यूंदै ने भी अपने कई मॉडल्स बीते कुछ समय में महंगे किए हैं. भारत में फुल साइज एसयूवी सेंगमेंट में टोयोटा फॉर्च्युनर की लोकप्रियता का कोई तोड़ नहीं है. इस कार का मौजूदा मॉडल कई प्रीमियम फीचर्स से लैस है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Automobile, Toyota Motors
FIRST PUBLISHED : July 03, 2022, 20:50 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)