e0a4aee0a4b9e0a482e0a497e0a580 e0a4b9e0a581e0a488 e0a487e0a482e0a4a1e0a4bfe0a4afe0a4be e0a495e0a580 e0a4b8e0a4ace0a4b8e0a587 e0a4a7
e0a4aee0a4b9e0a482e0a497e0a580 e0a4b9e0a581e0a488 e0a487e0a482e0a4a1e0a4bfe0a4afe0a4be e0a495e0a580 e0a4b8e0a4ace0a4b8e0a587 e0a4a7 1

नई दिल्ली. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने अपनी पॉप्युलर फुल साइज एसयूवी टोयोटा फॉर्च्युनर (Toyota Fortuner) की कीमत में इजाफा किया है. अब यह कार अपनी पिछली कीमत से 1.14 लाख रुपये तक महंगी हो गई है. बढ़ी हुई कीमत बीती 1 जुलाई से लागू हो चुकी है. कंपनी ने कुछ वक्त पहले इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था. साथ Legender 4×2 वर्जन भी बाजार में उतारा था.

यह भी पढ़ें : ‘देसी’ कंपनी ने भारतीय बाजार में किया कमाल, इलेक्ट्रिक कारों की सेल में बनाया नया रिकॉर्ड

पिछले साल टोयोटा ने 4×4 वर्जन फॉर्च्युनर की लाइन अप में जोड़ा था. कुछ महीने पहले GR-Sport वेरियंट भी भारत में लॉन्च किया गया. फॉर्च्युनर की शुरुआती कीमत 31.79 लाख रुपये है. वहीं इसका टॉप मॉडल आप 48.43 लाख रुपये में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें : एंबेसडर कार बनाने वाली कंपनी अगले साल लॉन्च कर सकती है इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स, सामने आया प्लान

किस वेरियंट की कितनी कीमत बढ़ी
फॉर्च्युनर के 4×2 वेरियंट की कीमत 61,000 रुपये तक बढ़ी है. वहीं 4X4 वेरियंट 80,000 रुपये तक महंगा हो गया है. GR-Sport वेरियंट और लेजेंडर वेरियंट की कीमत में 1.14 लाख रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इस कार के 4×2 MT पेट्रोल, 4×2 AT पेट्रोल, 4×2 MT डीजल और 4×2 AT डीजल की कीमत 61,000 रुपये बढ़ी है.

यह भी पढ़ें : ब्रेजा के बाद मार्केट में धमाल मचाने आ रही Maruti Vitara, क्रेटा से होगी सीधी टक्कर

टोयोटा इनोवा भारतीय बाजार में काफी समय से मौजूद है और कंपनी की सबसे सफल कारों में से एक है और टोयोटा के अलावा अन्य कार कंपनियां भी पिछले कुछ वक्त से अपने मॉडल्स की कीमत बढ़ा रही हैं. देश के सबसे लोकप्रिय कार निर्माता ब्रैंड्स मारुति और ह्यूंदै ने भी अपने कई मॉडल्स बीते कुछ समय में महंगे किए हैं. भारत में फुल साइज एसयूवी सेंगमेंट में टोयोटा फॉर्च्युनर की लोकप्रियता का कोई तोड़ नहीं है. इस कार का मौजूदा मॉडल कई प्रीमियम फीचर्स से लैस है.

READ More...  LIC के शेयर औंधे मुंह गिरे, एक ही दिन में कंपनी की मार्केट कैप 16,160 करोड़ रुपये घटी

Tags: Auto News, Automobile, Toyota Motors

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)