
अहमदाबाद. प्रमुख स्वामी महाराज नगर में सोमवार को आयोजित विशाल सभा में महंत जी महाराज ने शताब्दी उत्सव में सेवारत करीब 55000 स्वयं सेवकों को आशीर्वाद और समीप दर्शन दिया. स्वयं सेवकों के लिए विशेष प्रेरक सभा का आयोजन किया गया था. इस दौरान बीएपीएस संस्था के वरिष्ठ संतों ने स्वयंसेवकों को अनुशासन, शैली और एकता विषयों पर प्रेरक प्रवचन, संवाद और व्याख्यान दिया. सभा के अंत में भगवान स्वामी नारायण की आरती की गयी है.
प्रमुखस्वामी नगर में बीएपीएस संस्था की रीढ़ माने जाने वाले स्वयंसेवकों की एक विशेष सभा का आयोजन किया गया. यहां से अगले 30 दिनों तक प्रमुखस्वामी महाराज के वैश्विक कार्यों और मूल्यों की प्रेरणा पूरे विश्व में फैलेगी.
शताब्दी महोत्सव के उद्घाटन में केवल दो दिन शेष रहे हैं. संस्था के महंतस्वामीजी महाराज ने स्वयंसेवकों की सभा को संबोधित कर किया. सभा के दौरान सदगुरुओं ने महंतजी महाराज का माल्यार्पण कर उनके अशीर्वाद लिया. साथ ही, मंहतजी महाराज की इच्छा के अनुरूप उन्हें स्वयं सेवक का पहचान पत्र भी सौपा गया. मौजूदा समय महोत्सव में 55000 पुरुष एवं महिला स्वयंसेवक 45 विभागों में दिन-रात सेवा कार्य में जुटे हैं. पूरा नगर समारोह के लिए तैयार हो चुका है.
महंत स्वामीजी महाराज ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि प्रमुखस्वामी ने अपना संपूर्ण जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया था. सभा में डॉक्टर स्वामीजी , कोठारी स्वामीजी, ईश्वरचरण स्वामीजी ने महंत स्वामीजी महाराज के जीवन से उत्कृष्ट सेवा और समर्पण का संदेश दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gujrat, Gujrat news
FIRST PUBLISHED : December 12, 2022, 20:43 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)