e0a4aee0a4b9e0a495 e0a49ae0a58ce0a4a7e0a4b0e0a580 e0a495e0a580 e0a4a6e0a581e0a4b0e0a58de0a497e0a4be e0a495e0a4be first look e0a486

‘Durga’ First Look: अभिनेत्री महक चौधरी (Mahak Chaudhary) ने हाल ही में बड़े ही धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया था, और अब उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दुर्गा (Durga)’ का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है, जिसमें उनका नया अवतार देखते ही बन रहा है. बता दें, अब तक रिलीज हुए महक के कई गानों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है और लोग उन्हें काफी पसंद भी करते हैं.

बता दें, अब जल्द ही यानी की नवरात्रि के अवसर पर उनकी फिल्म ‘दुर्गा’ रिलीज होने वाली है, जिसका पहला पोस्टर भी लॉन्च किया जा चुका है. वहीं, फिल्म ‘दुर्गा’ का पोस्टर सभी को बेहद पसंद आया है और चंद मिनटों में ही वह वायरल भी हो गया. उनके फैंस इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं.

Mahak Chaudhary, Durga, महक चौधरी, दुर्गा

लोगों को पसंद आ रहा फिल्म का फर्स्ट लुक.

महक चौधरी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगी. उन्होंने इस किरदार को चुनने के विषय में बताया कि दुर्गा एक बहुत ही ज्यादा स्ट्रॉन्ग किरदार है और वह एक अभिनेत्री होने के नाते इससे लड़कियों के लिए एक बहुत अहम मैसेज देना चाहती हैं. यह फिल्म खासकर के औरतों की शक्तियों और उनके संघर्षों के ऊपर बनी है. वह इस किरदार के जरिए लड़कियों को यह संदेश देना चाहती हैं कि वह किसी से भी कम नहीं है.

महक इस फिल्म में एक ऐसी औरत की भूमिका निभाएंगी जो मुश्किलों का सामना करने से कभी नहीं डरती और हर परिस्थिति का डट कर सामना करती है और जिसने कभी अपनी जिंदगी में हार नहीं मानी. वह इस बात से बहुत खुश हैं कि लोग उनके फिल्म के पोस्टर व उनको इतना ज्यादा प्यार दे रहे हैं. नवरात्रि के अवसर पर 26 सितंबर को महक की फिल्म ‘दुर्गा’ Muzzic Box के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी. फिल्म के निर्देशक संतोष परब हैं और लेखक राकेश रौनक सिंह हैं. महक को उम्मीद है कि जिस तरह उनके फैंस ने उनके म्यूजिक वीडियो को प्यार दिया है, ठीक उसी तरह इस फिल्म को भी देंगे.

READ More...  VIDEO: 72 साल की उम्र में हार्ड वर्कआउट करते दिखे ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन

Tags: Bollywood films

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)