e0a4aee0a4b9e0a4bee0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a483 e0a495e0a58be0a4b0e0a58be0a4a8e0a4be e0a4b5e0a4bee0a4afe0a4b0e0a4b8
e0a4aee0a4b9e0a4bee0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a483 e0a495e0a58be0a4b0e0a58be0a4a8e0a4be e0a4b5e0a4bee0a4afe0a4b0e0a4b8 1

हाइलाइट्स

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,639 नये मामले सामने आए.
गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस के 251 नए मरीजों की पुष्टि हुई.
तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 525 नये मामले सामने आये.

मुंबई. महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,639 नये मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 80,96,484 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आज पांच और मरीजों की मौत जाने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,48,229 हो गई. अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में शनिवार को सामने आए 1,639 नए मामलों में से अकेले 610 मरीज मुंबई से सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,698 मरीज बीमारी से ठीक हुए हैं और राज्य में अब तक कुल 79,36,576, मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. महाराष्ट्र में इस समय कोविड-19 के 11,679 मरीज उपचाराधीन हैं.

वहीं गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस के 251 नए मरीजों की पुष्टि हुई तथा एक संक्रमित की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड के कुल मामले 12,69,687 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 11,006 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि 208 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद संक्रमण मुक्त होने के वाले लोगों की संख्या 12,56,727 हो गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1954 है तथा 14 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. अहमदाबाद में संक्रमण के सबसे ज्यादा 67 मामले मिले हैं. इसके बाद वडोदरा में 42, सूरत में 32, राजकोट में 21 और कच्छ में 14 संक्रमितों की पुष्टि हुई है. रविवार को 69,191 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके बाद अबतक टीके की 12.30 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं.

READ More...  चुनावी सफलताओं के लिहाज से BJP के लिए बेहतरीन रहा 2022, अब 2023 में इन 10 चुनौतियों से होगा सामना

वहीं तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 525 नये मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 35,67,160 हो गयी है. एक मेडिकल बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है. बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमण से प्रदेश में मरने वालों की संख्या 38034 पर स्थिर है और पिछले 24 घंटे में इससे किसी की मौत नहीं हुई है. इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 596 लोग ठीक हुये हैं और राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 35,23,858 हो गयी है. बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में 5,268 लोग उपचराधीन हैं.

Tags: Coronavirus, Coronavirus in Gujarat, Maharashtra corona cases

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)