
हाइलाइट्स
जुड़वा बच्चों का जन्मिदन मनाने के लिए निजी बंगले में गया था पूरा परिवार.
स्विमिंग पूल में रखे हुए खिलौने को लेने गया था मासूम तभी डूबने से हो गई मौत.
मुंबई. महाराष्ट्र के मुंबई शहर के लोनावाला इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां स्विमिंग पूल से गिरकर 2 साल के बच्चे की मौत हो गई. नासिक मद्या निवासी अखिल पवार अपने परिवार के साथ अपने जुड़वां बेटों शिवबा और वैष्णवी का जन्मदिन मनाने गए थे. लोनावाला क्षेत्र को दुर्देवी की स्विमिंग पूल में गिरने से मौत हो गई, यह घटना तब हुई जब वह लोनावाला के एक निजी बंगले में रहने के लिए गए थे, जबकि उनके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य चेक-इन में व्यस्त थे. शिवबा स्विमिंग पूल के खिलौने पकड़ना पूल के पास गया तो पूल में गिरे गया और उसकी मौत हो गयी. पूरी घटना भी बंगले के सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं बच्चे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है.
वहीं महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक निजी बैंक से 12.20 करोड़ रुपये चुराने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. घटना नौ जुलाई को डोंबिवली कस्बे के मानपाड़ा इलाके में बैंक की शाखा में हुई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनिल होनराव ने एक बयान में कहा कि एक सूचना के आधार पर ठाणे अपराध शाखा के संपत्ति प्रकोष्ठ ने जाल बिछाकर तीन आरोपियों को सोमवार को मुंब्रा इलाके से पकड़ा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके पास से चोरी किए गए रुपयों में से 5.80 करोड़ रुपये बरामद किए, उनकी 10 लाख रुपये की संपत्ति का भी पता चला है। शेष रकम की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.
पुलिस मामले के मुख्य आरोपी और घटना में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. इनमें बैंक का एक कर्मचारी भी शमिल है. गिरफ्तार किए गए लोगों की शिनाख्त इसरार अबरार हुसैन कुरैशी (33), शमशाद अहमद रिजा अहमद खान (33) और अनुज गिरि (30) के तौर पर की गई है. (इनपुट भाषा से)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Maharashtra
FIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 13:52 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)