e0a4aee0a4b9e0a4bee0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58de0a49fe0a58de0a4b0 e0a48fe0a495e0a4a8e0a4bee0a4a5 e0a4b6e0a4bfe0a482e0a4a6e0a587 e0a495
e0a4aee0a4b9e0a4bee0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58de0a49fe0a58de0a4b0 e0a48fe0a495e0a4a8e0a4bee0a4a5 e0a4b6e0a4bfe0a482e0a4a6e0a587 e0a495 1

मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 41 दिन बाद एकनाथ शिंदे (Shinde-Fadnavis government) ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार (Maharashtra Cabinet Expansion) किया. बीजेपी से 9 और शिंदे गुट की शिवसेना से 9 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. हालांकि, इस मंत्रिमंडल में एक भी महिला को जगह नहीं दी गई. इसे लेकर एनसीपी से लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक ट्वीट को शेयर करते हुए निशाना साधा है.

सुप्रिया सुले ने कहा, “महिलाओं को आरक्षण देने वाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य था. दुर्भाग्य की बात है कि राज्य मंत्रिमंडल में 18 मंत्री हैं, लेकिन एक भी महिला नहीं. देश में 50% आबादी महिलाओं की है, लेकिन इस कैबिनेट में उनका प्रतिनिधित्व नहीं है. यह बीजेपी की मानसिकता को दर्शाता है.”

‘आधी आबादी’ के बिना शिंदे मंत्रिमंडल अधूरा! आलोचना के बाद बोले फडणवीस- कैबिनेट में महिलाओं को मिलेगी जगह

पीएम मोदी के ट्वीट को शेयर कर साधा निशाना

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने पीएम मोदी के ट्वीट को शेयर करते हुए सवाल किया, “पीएम कहते हैं कि देश के विकास के लिए महिला सशक्तिकरण जरूरी है. इसके लिए उन्हें सिर्फ ‘होम मेकर’ नहीं, बल्कि ‘राष्ट्र निर्माता’ होना चाहिए.” सुप्रिया सुले ने कहा कि यह राज्य की नारी शक्ति के साथ अन्याय है.

ये हैं मंत्री पद की शपथ लेने वाले सदस्य

बीजेपी की ओर से मंत्रिमंडल में शामिल सदस्यों में राधाकृष्ण विखे पाटिल, सुधीर मुन्गंतीवार, चंद्रकांत पाटिल, विजयकुमार गावित, गिरीश महाजन, सुरेश खडे, रवींद्र चह्वाण, अतुल सावे और मंगलप्रभात लोढा शामिल हैं. शिंदे गुट से मंत्री पद की शपथ लेने वाले सदस्यों में गुलाबराव पाटिल, दादा भुसे, संजय राठौड़, संदीप भुमरे, उदय सामंत, तानाजी सावंत, अब्दुल सत्तार, दीपक केसरकर और शंभुराज देसाई शामिल हैं. शिंदे के एक सहायक ने बताया कि किसी राज्य मंत्री ने शपथ नहीं ली. बाद में फिर मंत्रिमंडल विस्तार होगा.

READ More...  नेशनल हेराल्ड केस: डीके शिवकुमार आज नहीं होंगे ED के सामने पेश, बोले- पार्टी कार्यकर्ता के बर्थडे में रहूंगा व्यस्त

मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या बढ़कर 20 हो गई

गौरतलब है कि बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल समेत 18 विधायकों ने दक्षिण मुंबई में राज भवन में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. इसके साथ ही महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या अब 20 हो गई है, जो अधिकतम 43 सदस्यों की संख्या से आधी से भी कम है. एकनाथ शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

महाराष्ट्र : मंत्रिमंडल विस्तार पर शिवसेना का तंज, कहा- BJP ‘वॉशिंग मशीन’ की तरह, उनके पाले में जाते ही नेता हो जाते हैं बेदाग

इंतजार कीजिए, आगे महिलाओं को भी जगह दी जाएगी’

कैबिनेट विस्तार में किसी महिला को मंत्री पद की शपथ नहीं दिलाई गई, इसे लेकर शिंदे गुट के चीफ व्हिप भरत गोगावले का कहना है कि कैबिनेट विस्तार का यह पहला चरण है, इंतजार कीजिए, आगे महिलाओं को भी जगह दी जाएगी. हालांकि, इसे लेकर बीजेपी ने अभी प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Tags: BJP, Eknath Shinde, Maharashtra, Shiv sena

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)